Friday, July 18, 2025
HomeNational NewsAhmedabad plane crash : वायुयान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो के महानिदेशक को वीआईपी...

Ahmedabad plane crash : वायुयान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो के महानिदेशक को वीआईपी सुरक्षा प्रदान की गई

Ahmedabad plane crash : केंद्र सरकार ने वायुयान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (एएआईबी) के महानिदेशक जीवीजी युगांधर को वीआईपी सुरक्षा प्रदान की है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

युगांधर को दी गई वीआईपी सुरक्षा

युगांधर अहमदाबाद में हुई एअर इंडिया विमान दुर्घटना की जांच का नेतृत्व कर रहे हैं। एक सूत्र ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के आधार पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कमांडो ने कुछ समय पहले उनकी ‘एक्स’ श्रेणी की सुरक्षा का जिम्मा संभाला।

सूत्र ने बताया कि केंद्रीय खुफिया एजेंसियों द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के बाद एएआईबी के महानिदेशक को यह सुरक्षा प्रदान की गई। दिल्ली और देश के अन्य भागों में एएआईबी महानिदेशक की यात्रा के दौरान तीन से चार सशस्त्र कमांडो उनके साथ रहेंगे। लंदन के गैटविक जा रहा एअर इंडिया का विमान 12 जून को अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में कम से कम 270 लोगों की मौत हो गई थी।

अहमदाबाद हादसे में हुए थी 275 लोगों की मौत

बता दें कि अहमदाबाद में 12 जून को लंदन जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 उड़ान भरने के तुरंत बाद क्रैश हो गई थी। इसमें सवार 241 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक यात्री की जान बच गई थी। वहीं, इस घटना में कुल 270 लोग मारे गए थे।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular