Friday, July 18, 2025
HomeUser Interest CategoryBusinessShare Market Update: सीजफायर के बाद शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन...

Share Market Update: सीजफायर के बाद शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी, सेंसेक्स 84000 के पार, निवेशकों पर हुई पैसों की बारिश

ईरान-इजरायल के सीजफायर के बाद लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली है, जिससे निवेशकों पर खूब पैसों की बारिश हुई है।

Share Market Update: ईरान-इजरायल के सीजफायर के बाद शेयर बाजार में पैसों की बारिश हो रही है। लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली है, जिससे निवेशकों पर खूब पैसों की बारिश हुई है। हालांकि इस जंग के दौरान शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी, यह जंग 12 दिन तक चली थी, जिसकी भरपाई पिछले चार दिन में हो गई है।

इस वजह से आई शेयर बाजार में तूफानी तेजी

सीजफायर के अलावा शेयर बाजार में विदेशी पूंजी का प्रवाह बढ़ने और आईसीआईसीआई बैंक एवं रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी आने से शुक्रवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 303 अंक चढ़ गया जबकि निफ्टी में 89 अंक की तेजी रही।

विश्लेषकों के मुताबिक, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती जारी रहने और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने से भी निवेशकों का भरोसा बढ़ा। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 303.03 अंक यानी 0.36 प्रतिशत चढ़कर एक बार फिर 84,000 के स्तर के ऊपर 84,058.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 333.48 अंक बढ़कर 84,089.35 पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 88.80 अंक यानी 0.35 प्रतिशत बढ़कर 25,637.80 अंक पर पहुंच गया।

इन शेयरों में आई तूफानी तेजी

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और सन फार्मा के शेयरों में प्रमुख रूप से तेजी रही। दूसरी तरफ, ट्रेंट, इटर्नल, एक्सिस बैंक और टाइटन के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 12,594.38 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।

जियोजीत इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘पश्चिम एशिया में युद्ध-विराम और समयसीमा से पहले व्यापार तनाव कम होने की उम्मीद ने निवेशकों की असमंजस दूर कर दी है। एफआईआई लगातार कई दिनों तक बिकवाली करने के बाद अब शुद्ध खरीदार बन गए हैं, जिससे निकट भविष्य में बाजार की स्थिरता में सुधार हुआ है।’

कच्चे तेल की कीमतों में नरमी की वजह से आई तेजी

नायर ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और डॉलर के मुकाबले रुपये में आई मजबूती ने भी निवेशकों को घरेलू वृद्धि पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रभावित किया है। एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की सूचकांक चढ़कर बंद हुआ, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग नुकसान में रहे।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में तेजी का रुख था। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को सकारात्मक दायरे में रहे थे। इस बीच, रिजर्व बैंक के एक बुलेटिन ने सभी बैंकों को सुझाव दिया है कि वे नीतिगत रेपो दर में की गई कटौती का पूरा लाभ कर्ज लेने वाले ग्राहकों को जल्द पहुंचाने के प्रयास करें। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.72 प्रतिशत बढ़कर 68.20 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 1,000.36 अंक उछलकर 83,755.87 अंक और निफ्टी 304.25 अंक बढ़कर 25,549 अंक पर बंद हुआ था।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular