Thursday, September 11, 2025
HomePush NotificationSunny Deol ने पूरी की Border 2 की शूटिंग, बोले- 27 साल...

Sunny Deol ने पूरी की Border 2 की शूटिंग, बोले- 27 साल पहले का वादा…… हिंदुस्तान की मिट्‌टी को सलाम करने आया हूं

Border 2 : बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) ने अपनी आने वाली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) की शूटिंग पूरी कर ली है। अनुराग सिंह (Anurag Singh) के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ का अगला भाग है जिसमें सनी देओल के साथ सुनील शेट्टी (Sunil Shetty), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) नजर आए थे।

सोशल मीडिया पर वीडियो पाेस्ट कर सनी पाजी ने दी जानकारी

सनी देओल ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘‘मिशन पूरा! फौजी, साइन ऑफ कर रहा है! ‘बार्डर 2’ के लिए मेरी शूटिंग पूरी हुई। जय हिंद।’’ इस पोस्ट में वह सैनिक की वर्दी में नजर आ रहे हैं। वहीं इस तस्वीर के बैकग्राउंड में एक डायलॉग चलता है जिसमें सनी देओल की आवाज सुनाई देती है. उसमें सनी बोलते हैं। ’27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वो वापस आएगा। उसी वादे को पूरा करने, हिंदुस्तान की मिट्टी को अपना सलाम करने, आ रहा हूं मैं।’

वरुण, अहान और दिलजीत तिकड़ी मचाएंगी धमाल

‘बॉर्डर 2’ में वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ भी हैं। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका निर्माण भूषण कुमार (टी-सीरीज़), कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने किया है। ‘बॉर्डर 2’ के अलावा देओल अपनी अगली फिल्म ‘लाहौर 1947’ में नजर आएंगे। फिल्म ‘लाहौर 1947’ में वह प्रीति जिंटा के साथ काम करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं और इसका निर्माण आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले किया जा रहा है। इस फिल्म में ए आर रहमान का संगीत और जावेद अख्तर का गीत शामिल होगा।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular