Thursday, September 11, 2025
HomeNational NewsEarthquake: दिल्ली-NCR में भूकंप से कांपी धरती, घरों-ऑफिस से बाहर निकले लोग,...

Earthquake: दिल्ली-NCR में भूकंप से कांपी धरती, घरों-ऑफिस से बाहर निकले लोग, रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई तीव्रता

Earthquake: दिल्ली NCR में गुरुवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. झटके करीब 10 सेकंड तक महसूस किए गए. इस दौरान लोग घरों और ऑफिसों से बाहर निकल आए. भूकंप के झटके सुबह 9.04 बजे आए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई है. भूकंप का केंद्र दिल्ली से सटे हरियाणा के झज्जर से 10 किलोमीटर उत्तर में था.

डर कर घरों से बाहर निकले लोग

भूकंप के झटकों से दिल्ली-NCR के साथ हरियाणा का गुरुग्राम, रोहतक, पानीपत सहित लगभग पूरे प्रदेश में लोग दहशत में आ गए. इसके अलावा यूपी के गाजियाबाद और नोएडा समेत पश्चिमी यूपी में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. हरियाणा के गुरुग्राम फरीदाबाद में भूकंप के झटके इतने तेज महसूस किए गए कि डरकर लोग घरों और दफ्तरों से निकलकर बाहर भागने लगे.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार हरियाणा के झज्जर में आज सुबह 9:04 बजे रिक्टर स्केल पर 4.4 तीव्रता का भूकंप आया। दिल्ली-एनसीआर में भी इसके तेज़ झटके महसूस किए गए.

भूकंप के बाद लोगों की सामने आए रिएक्शन

भूकंप आने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया, टीवी चैनल के जरिए सामने आई हैं. जिसमें लोगों ने बताया कि भूकंप के झटकों से वो काफी डर गए. घरों से बाहर आ गए. कुछ लोग इस दौरान अपने ऑफिसों की ओर जा रहे थे. भूकंप की खबर से वो लोग भी सहम गए.

दिल्ली में एक व्यक्ति ने कहा, “हमने भूकंप महसूस हुआ. काफी तेज़ भूकंप था. काफी डर लगा. मैं गाड़ी में था, मेरी गाड़ी हिल रही थी.”

झज्जर में एक व्यक्ति ने बताया, “अचानक सब कुछ हिलने लगा. बहुत डर लगा. हम जल्दी से बाहर आए.इससे पहले भूकंप का इतना तेज़ झटका कभी महसूस नहीं किया.”

इसे भी पढ़ें: Trump Tariff On Brazil: ट्रंप ने ब्राजील पर फोड़ा टैरिफ बम, लगाया 50 फीसदी टैरिफ, राष्ट्रपति लूला सिल्वा बोले- हम भी करेंगे जवाबी कार्रवाई

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular