Friday, July 18, 2025
HomeNational Newsतीन देशों की 5 दिवसीय यात्रा पर जाएंगी फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण,...

तीन देशों की 5 दिवसीय यात्रा पर जाएंगी फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण, BRICS वित्त मंत्रियों की बैठक में लेंगी हिस्सा

फाइनेंस मंत्री निर्मला सीतारमण स्पेन, पुर्तगाल और ब्राजील की यात्रा पर भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी।

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण स्पेन, पुर्तगाल और ब्राजील की यात्रा पर भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी। इस दौरान वह ब्रिक्स के सदस्य देशों के वित्त मंत्रियों और उनके केंद्रीय बैंक के गवर्नर की बैठक (एफएमसीबीजी) सहित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। मंत्री आज ही रवाना होने वाली हैं। उनकी तीन देशों की यात्रा पांच जुलाई को संपन्न होगी। सेविले (स्पेन) की अपनी यात्रा के दौरान वित्त मंत्री, संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित विकास के लिए वित्तपोषण पर चौथे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (एफएफडी4) में भाग लेंगी तथा भारत की ओर से एक वक्तव्य देंगी।

EIB के अध्यक्ष से मुलाकात करेंगी सीतारमण

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा, वह सेविले में एफएफडी4 परिणाम से कार्यान्वयन तक : सतत विकास के लिए निजी पूंजी की क्षमता का दोहन विषय पर इंटरनेशनल बिजनेस फोरम लीडरशिप समिट में हिस्सा लेंगी और मुख्य भाषण देंगी। एफएफडी4 से इतर वह जर्मनी, पेरू और न्यूजीलैंड के वरिष्ठ मंत्रियों तथा यूरोपीय निवेश बैंक (ईआईबी) के अध्यक्ष से मुलाकात करेंगी।

अपने अगले पड़ाव में वह पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन जाएंगी, जहां उनकी पुर्तगाल के वित्त मंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक होने की उम्मीद है। इसके अलावा, वह प्रमुख निवेशकों और भारतीय प्रवासियों के सदस्यों से भी बातचीत करेंगी। बयान में कहा गया है कि ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में वित्त मंत्री न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) की 10वीं वार्षिक बैठक को संबोधित करेंगी। इसके अलावा वह ब्रिक्स के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नर की बैठक (एफएमसीबीजी) में भी हिस्सा लेंगी।

एनडीबी बैठकों के तहत सीतारमण एनडीबी फ्लैगशिप गवर्नर संगोष्ठी के दौरान ‘ग्लोबल साउथ के लिए एक प्रमुख बहुपक्षीय विकास बैंक का निर्माण’ विषय पर वक्तव्य देंगी। एनडीबी बैठकों से इतर वह ब्राजील, चीन, इंडोनेशिया और रूस के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगी। ब्रिक्स पांच प्रमुख उभरती अर्थव्यवस्थाओं ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका का समूह है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular