Wednesday, July 23, 2025
HomePush NotificationRavindra Jadeja: लॉर्ड्स टेस्ट की जुझारू पारी ने रविंद्र जडेजा को दिलाया...

Ravindra Jadeja: लॉर्ड्स टेस्ट की जुझारू पारी ने रविंद्र जडेजा को दिलाया सबसे मूल्यवान खिलाड़ी का टैग, गौतम गंभीर ने तारीफ में कही ये बात, देखें Video

Ravindra Jadeja: भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की प्रशंसा करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में उनके प्रदर्शन को अविश्वसनीय जुझारूपन करार दिया जिसके लिए उन्हें टीम का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी (MVP) का तमगा भी दिया गया. जडेजा 181 गेंदों पर 61 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन उनकी इस शानदार पारी के बावजूद भारत तीसरे टेस्ट में 22 रन से हार गया.

गौतम गंभीर ने जमकर की तारीफ

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को अपनी वेबसाइट पर एक वीडियो जारी किया जिसमें गंभीर ने जडेजा की जमकर तारीफ की है. गंभीर ने ‘द एमवीपी फीट रवींद्र जडेजा’ शीर्षक वाले वीडियो में कहा, ‘यह अविश्वसनीय जुझारूपन था. जड्डू की जुझारू पारी वास्तव में शानदार थी.’

जडेजा की बल्लेबाजी एक अलग ही स्तर पर पहुंच गई है: रेयान टेन

वीडियो में सहायक कोच रेयान टेन डोएश ने कहा, ‘जडेजा की बल्लेबाजी एक अलग ही स्तर पर पहुंच गई है. पिछले दो टेस्ट मैचों में उन्होंने जो धैर्य दिखाया वह वास्तव में काबिले तारीफ है. मैं उन्हें वर्षों से खेलते हुए देख रहा हूं. मैंने देखा है कि उन्होंने अपने खेल को कैसे निखारा है. उनका डिफेंस बहुत मज़बूत है और वे एक बेहतरीन बल्लेबाज़ लगते हैं.’

उनके जैसा खिलाड़ी मिलना बहुत मुश्किल है: सिराज

भारत के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने कहा, ‘मुझे हमेशा लगता था कि उनमें दबाव झेलने की क्षमता है. वह आमतौर पर कुछ ऐसा करते हैं जिसकी टीम को किसी भी चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में ज़रूरत होती है. वह टीम के लिए वाकई बहुत मूल्यवान हैं.’ तेज गेंदबाज सिराज ने कहा, ‘उनके जैसा खिलाड़ी मिलना बहुत मुश्किल है। हम भाग्यशाली हैं कि हमारी टीम में ऐसा खिलाड़ी है.’

लॉर्ड्स टेस्ट में जडेजा ने खेली थी संयम भरी पारी

भारतीय टीम 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा गई और उसके शीर्ष 8 बल्लेबाज 40 ओवर से भी कम समय तक टिक सके. लेकिन सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जडेजा ने दृढ़ता से काम किया और पुछल्ले बल्लेबाजों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर साहस और धैर्य का शानदार परिचय दिया. बुमराह ने 54 गेंदों का सामना करते हुए 5 रन और सिराज ने 30 गेंदों पर 4 रन बनाए। भारत 74.5 ओवर में 170 रन पर आउट हो गया और इस तरह से 5 मैचों की श्रृंखला में 1-2 से पीछे हो गया.

इसे भी पढ़ें: Siddaramaiah News: ‘सिद्धारमैया का निधन’, मेटा के ऑटो ट्रांसलेशन से बवाल, META पर भड़के कर्नाटक CM, कंपनी को लेटर लिख कही ये बात

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular