जालोर जिले के सांचौर क्षेत्र के माखुपुरा में भाद्रपद माह के पावन अवसर पर रामदेवरा जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए भोजन प्रसाद सेवा हेतु राम रसोड़े का शुभारंभ किया गया. इसका शुभारंभ पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह राव ने किया. इस दौरान स्थानीय प्रबुद्धजन के साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे.

कार्यक्रम के दौरान बाबा रामदेव जी की विधिवत पूजा-अर्चना की गई और सभी श्रद्धालुओं की सफल यात्रा और कल्याण की कामना की गई। राव ने बताया कि यह राम रसोड़ा पूर्ण रूप से प्लास्टिक मुक्त होगा, जिसमें किसी भी प्रकार के प्लास्टिक पदार्थ का उपयोग नहीं किया जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि साथ ही, हिंदू धार्मिक परंपराओं के अनुरूप 4 प्रमुख तिथियों पर गाय से प्राप्त दूध, दही और घी से बने भोजन प्रसाद का वितरण किया जाएगा.
बता दें कि प्रत्येक साल हजारों पदयात्री यहां विश्राम करते हैं. सेवा संस्थान के अध्यक्ष के अनुसार, यहां श्रद्धालुओं को चाय, नाश्ता और 2 बार दिन में भोजन मुफ्त दिया जा रहा है. इसमें स्थानीय दानदाताओं और सेवाभावी लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है और पिछले 25 वर्षों से चल रहा यह सेवा शिविर श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक बन चुका है.