Tuesday, September 2, 2025
HomePush NotificationBhool Chuk Maaf Trailer: 'हल्दी' की रस्म कब होगी खत्म, कब होगी...

Bhool Chuk Maaf Trailer: ‘हल्दी’ की रस्म कब होगी खत्म, कब होगी राजकुमार राव की शादी, देखें भूल चूक माफ का मजेदार ट्रेलर

Bhool Chuk Maaf Trailer Out: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और वामिका गब्बी की अपकमिंग मूवी ‘भूल चूक माफ’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में कॉमेडी और फैमिली ड्रामा का डबल डोज नजर आता है. राजकुमार राव और वामिका गब्बी पहली बार एक साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म भूल चूक माफ टाइम लूप की एक अनूठी कहानी को दर्शाएगी. फिल्म को करण शर्मा ने डायरेक्टर किया है. दिनेश विजन इसके प्रोड्यूसर हैं. आइए आपको बताते हैं कैसा है ट्रेलर

कैसा है मूवी का ट्रेलर ?

2 मिनट 50 सेकंड के ट्रेलर में आपको हंसने के कई मौके मिलेंगे. फिल्म में टाइम लूप-रोमांटिक कॉमेडी की झलक साफ देखने को मिलती है. मूवी में राजकुमार राव रंजन के किरदार में हैं, जो तितली( वामिका) से शादी करना चाहता है. लेकिन लड़की के घर वाले रंजन के सामने एक शर्त रख देते हैं 2 महीने में सरकारी नौकरी ले आओ तो तितली से तुम्हारी शादी करवा देंगे. इसके बाद रंजन(राजकुमार राव) सरकारी नौकरी पाने के चक्कर में लग जाता है. जब राजकुमार राव की सरकारी नौकरी लग जाती है. इसके बाद उनकी शादी होने वाली होती है. लेकिन ऐसा कुछ होता है कि शादी का दिन ही नहीं आता. ऐसे में रंजन( राजकुमार राव) को पंडित जी बताते हैं कि उनसे किसी का दिल दुख गया है. ऐसे में राजकुमार राव सभी से भूल चूक माफ करने को कहते हैं.

फिल्म की स्टार कास्ट

भूल चूक माफ में राजकुमार राव, वामिका गब्बी के अलावा संजय मिश्रा, जाकिर हुसैन, रघुबीर यादव, इश्तियाक खान, अनुभा फतेहपुरिया, जय ठक्कर और प्रगति मिश्रा जैसे कलाकार शामिल हैं.

कब रिलीज होगी मूवी

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की मूवी ‘भूल चूक माफ’ 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म का निर्देशन करण शर्मा ने किया है. इस फिल्म में सीमा पाहवा भी अहम किरदार में हैं.

https://youtu.be/nZEXRZMEd5Y?feature=shared

इसे भी पढ़ें: CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स की चुनौती, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular