Tuesday, September 2, 2025
HomePush NotificationRajasthan News: टोंक में पिकनिक मनाने पहुंचे जयपुर के 11 युवक बनास...

Rajasthan News: टोंक में पिकनिक मनाने पहुंचे जयपुर के 11 युवक बनास नदी में डूबे, 8 की मौत, सीएम भजनलाल शर्मा ने हादसे पर जताया दुख

Rajasthan Tonk Accident: राजस्थान के टोंक जिले में 8 युवकों की मंगलवार को बनास नदी में डूबने से मौत हो गई. टोंक के जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि जयपुर से 11 युवक पिकनिक मनाने टोंक की बनास नदी के पास पहुंचे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया और 8 युवक डूब गए. इन सभी युवकों की उम्र 25 से 30 साल के बीच थी.हादसा बनास नदी पुराने पुल के पास कच्चा बंधा के समीप हुआ. उन्होंने बताया कि 3 युवकों को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित निकाल लिया गया.

हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस

एक अधिकारी के अनुसार ये जयपुर के हसनपुरा इलाके के रहने वाले थे. उनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभी यह पता लगाया जा रहा है कि हादसा कैसे हुआ. तीन युवकों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है.

सीएम भजनलाल ने हादसे पर जताया दुख

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर शोक जताया और अधिकारियों को त्वरित रूप से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं.सीएम भजनलाल शर्मा ने ‘एक्स’ पर लिखा,‘‘टोंक जिले में स्थित बनास नदी में युवकों की डूबने से हुई मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है. घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को त्वरित रूप से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें. ॐ शांति!’’

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Deputy Speaker: मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, लोकसभा उपाध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया शुरू करने की मांग

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular