Tuesday, September 2, 2025
HomePush NotificationSonam Raghuvanshi Arrest: राजा रघुवंशी हत्याकांड के तीन संदिग्ध पकड़े गए, चौथे...

Sonam Raghuvanshi Arrest: राजा रघुवंशी हत्याकांड के तीन संदिग्ध पकड़े गए, चौथे की तलाश जारी : इंदौर पुलिस

Indore Couple Missing Case: मेघालय में हनीमून मनाने गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में 3 संदिग्धों को मध्यप्रदेश के इस शहर और इसके आस-पास से हिरासत में लिया गया है, जबकि चौथे संदिग्ध की तलाश जारी है. इंदौर पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

3 संदिग्धों को लिया गया हिरासत में

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने पत्रकारों को बताया कि इंदौर पुलिस और मेघालय पुलिस ने रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात चलाए गए साझा अभियान में राजा रघुवंशी हत्याकांड के 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि इंदौर के रहने वाले इन संदिग्धों की पहचान राज कुशवाह, विशाल चौहान और आकाश राजपूत के रूप में हुई है.

मेघालय पुलिस कर रही तीनों से पूछताछ

दंडोतिया ने बताया कि इनमें से 2 लोगों को इंदौर से पकड़ा गया, जबकि एक अन्य व्यक्ति को इस शहर के पास से हिरासत में लिया गया. मेघालय पुलिस तीनों संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में मिलने वाले तथ्यों के आधार पर मेघालय पुलिस अगला कदम उठाएगी. उन्होंने बताया कि राजा रघुवंशी हत्याकांड का चौथा संदिग्ध आनंद फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.

सोनम की आखिरी बार सास से 23 मई को हुई थी बात

दंडोतिया ने बताया कि राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम (25) उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में मिली है. उन्होंने बताया अपने पति के साथ हनीमून मनाने मेघालय गई सोनम की उसकी सास से 23 मई को आखिरी बार फोन पर बात हुई थी जिसके बाद परिवार से उसका संपर्क कट गया था.

राजा और सोनम 23 मई को हो गए थे लापता

अधिकारियों ने बताया कि मेघालय में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को लापता हो गए थे. उन्होंने बताया कि राजा रघुवंशी का शव 2 जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र में एक झरने के पास गहरी खाई में मिला था. राजा रघुवंशी का परिवार ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़ा है. राजा की सोनम से शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को हनीमून के वास्ते मेघालय के लिए रवाना हुए थे. मेघालय पुलिस का विशेष जांच दल (एसआईटी) राजा रघुवंशी की हत्या के मामले की विस्तार से तहकीकात कर रहा है.

इसे भी पढ़ें: Congress vs BJP: अमित शाह ने मोदी सरकार के 11 साल को बताया स्वर्णिम काल, गिनाई उपलब्धियां, कांग्रेस ने उठाए सवाल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular