Friday, July 18, 2025
HomePush NotificationRajasthan Weather Update: राजस्थान में अभी जारी रहेगा बारिश का दौर, मौसम...

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अभी जारी रहेगा बारिश का दौर, मौसम विभाग ने आज इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

Weather Update: राजस्थान में मॉनसून ने पूरी रफ्तार पकड़ ली है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को परिसंचरण तंत्र दक्षिण-पूर्वी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र में बना हुआ है और मॉनसून ‘ट्रफ लाइन’ भी दक्षिणी राजस्थान से होकर गुजर रही है. इसके प्रभाव से दक्षिण-पूर्वी व दक्षिणी राजस्थान में आज भी भारी से अति भारी बारिश का दौर जारी रहने की पूरी संभावना है.

पूर्वी राजस्थान में आगामी एक सप्ताह जारी रहेगा बारिश का दौर

पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर आगामी एक सप्ताह जारी रहेगा. इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी 3 से 4 दिन हल्की से मध्यम बारिश, एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं बुधवार सुबह तक पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान कई जगह भारी से अति भारी बारिश हुई. सबसे अधिक 199.0 मिलीमीटर बारिश झालावाड़ के खानपुर में हुई.

मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, पाली राजसमंद, सिरोही जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर झुंझुनूं, चूरू, सीकर जोधपुर, नागौर, बीकानेर, टोंक, प्रतापगढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, जालोर, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़ के लि येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें: Kolkata Gang Rape case: दुनिया में ऐसी पहचान तो नहीं बने हमारी, कुछ करें सरकार, देश में बलात्कार जैसे अपराध क्यों नहीं कम हो पा रहे

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular