Friday, July 25, 2025
HomeBiharBihar Election 2025 : पत्रकार पर FIR दर्ज होने पर भड़के राहुल...

Bihar Election 2025 : पत्रकार पर FIR दर्ज होने पर भड़के राहुल गांधी, कहा- EC ‘इलेक्शन कमीशन’ है या भाजपा की ‘इलेक्शन चोरी’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम के खिलाफ बिहार में दर्ज प्राथमिकी को लेकर निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि आयोग विशेष मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) के नाम पर वोट चोरी कर रहा है और इसका पर्दाफाश करने वालों पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। अंजुम पर बेगूसराय में भ्रामक जानकारी फैलाने का आरोप है, जो उनके 12 जुलाई को अपलोड वीडियो के आधार पर दर्ज किया गया है। राहुल ने आयोग को भाजपा की "इलेक्शन चोरी" शाखा बताया।

Bihar Elections 2025 : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक वरिष्ठ पत्रकार के खिलाफ बिहार में दर्ज प्राथमिकी को लेकर बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा और सवाल किया कि यह क्या ‘इलेक्शन कमीशन’ है या फिर पूरी तरह भारतीय जनता पार्टी की ‘इलेक्शन चोरी’ शाखा बन चुका है।

बिहार के बेगूसराय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने के आरोप में वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह कार्रवाई उनके यूट्यूब चैनल पर 12 जुलाई को अपलोड किए गए एक वीडियो के आधार पर की गई है।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘बिहार में चुनाव आयोग एसआईआर के नाम पर वोट चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। काम सिर्फ़ चोरी, नाम एसआईआर- पर्दाफाश करने वाले पर होगी एफआईआर।’ उन्होंने सवाल किया कि क्या निर्वाचन आयोग ‘इलेक्शन कमीशन’ है या यह पूरी तरह भाजपा की ‘इलेक्शन चोरी’ शाखा बन चुका है?

चुनाव आयोग ने पहले ही दी थी सफाई

चुनाव आयोग ने इस मामले पर पहले ही सफाई दी थी। आयोग का कहना है कि बिहार में 22 साल बाद यह विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) हो रहा है, जिसका उद्देश्य फर्जी नामों, मृतकों और दोहराए गए मतदाताओं को हटाना है। साथ ही नए योग्य मतदाताओं को जोड़ने का काम किया जा रहा है। चुनाव आयोग का दावा है कि यह प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और कानूनी दायरे में हो रही है।

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले इस तरह की प्रक्रिया को लेकर विपक्षी दलों ने सवाल खड़े किए हैं। उनका आरोप है कि एसआईआर की आड़ में करोड़ों भारतीय नागरिकों को सिर्फ नागरिकता दस्तावेजों के अभाव में वोटर लिस्ट से बाहर किया जा सकता है। इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दाखिल की गई हैं, जिन पर सुनवाई जारी है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular