Friday, July 18, 2025
HomeNational NewsRahul Gandhi ने बोला केंद्र पर हमला, खाद की कमी के संकट...

Rahul Gandhi ने बोला केंद्र पर हमला, खाद की कमी के संकट जूझ रहा हैं देश का किसान, सरकार की कोई तैयारी नहीं

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में खाद की कमी को लेकर मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि चीन द्वारा ‘स्पेशियलिटी फर्टिलाइजर’ की आपूर्ति रोके जाने के कारण यूरिया और डीएपी जैसे जरूरी खाद की कमी से किसान जूझ रहे हैं....

Rahul Gandhi : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में खाद की कमी को लेकर मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि चीन द्वारा ‘स्पेशियलिटी फर्टिलाइजर’ की आपूर्ति रोके जाने के कारण यूरिया और डीएपी जैसे जरूरी खाद की कमी से किसान जूझ रहे हैं, लेकिन सरकार की कोई तैयारी नहीं है।

कृषि हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने खबरों का हवाला देते हुए अपने व्हाट्सएप चैनल पर पोस्ट किया, भारत कृषि प्रधान देश है और किसान हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ (हैं)। लेकिन आज यही रीढ़ विदेशी निर्भरता के कारण झुकती जा रही है। भारत 80 प्रतिशत ‘स्पेशियलिटी फर्टिलाइजर’ चीन से मंगाता है और अब चीन ने आपूर्ति रोक दी है।

प्रधानमंत्री खाद की बोरियों पर अपनी तस्वीरें छपवा रहे है : राहुल

राहुल गांधी ने कहा, यह पहली बार नहीं है कि यूरिया और डीएपी जैसे जरूरी खादों की कमी से देश भर का किसान अब तक जूझ ही रहा है कि अब स्पेशियलिटी खाद का ‘चीनी संकट’ मंडराने लगा। राहुल गांधी ने दावा किया कि एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी खाद की बोरियों पर अपनी तस्वीरें छपवा रहे हैं और दूसरी तरफ किसान ‘मेड इन चाइना’ पर आश्रित होते जा रहे हैं।

उनका कहना था, यह आपूर्ति कभी भी रुक सकती है, ये पता होने के बावजूद सरकार ने कोई तैयारी नहीं की। जब घरेलू उत्पाद को बढ़ावा देने की जरूरत थी, उन्होंने कोई नीति, कोई योजना नहीं बनाई। उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या अब किसान अपनी मिट्टी में भी दूसरों का मोहताज रहेगा? कीमती वक्त और अच्छी फसल का नुकसान झेलता, कर्ज और हताशा में डूबता किसान पूछ रहा है कि किसका साथ, किसका विकास? ’’

राजस्थान में सबसे ज्यादा असर

राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान में किसानों को यूरिया और डीएपी की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है, जबकि खरीफ सीजन की बुवाई का समय नजदीक है। उन्होंने सरकार से तुरंत जरूरी कदम उठाने और किसानों को राहत देने की मांग की है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular