Friday, July 18, 2025
HomePush NotificationPM Modi Trinidad Tobago Visit: 'हमारे लिए अब चंदा मामा दूर के...

PM Modi Trinidad Tobago Visit: ‘हमारे लिए अब चंदा मामा दूर के नहीं है’, त्रिनिदाद और टोबैगो में बोले पीएम मोदी, जानें भाषण की बड़ी बातें

PM Modi Trinidad Tobago Visit: पीएम मोदी ने कहा, ".वो समय अब दूर नहीं है कि जब कोई भारतीय चंद्रमा पर पहुंचेगा और भारत का अपना अंतरिक्ष स्टेशन होगा। हम अब तारों को सिर्फ गिनते नहीं हैं'.

PM Modi Trinidad Tobago Visit: त्रिनिदाद और टोबैगो की यात्रा पर पहुंचे पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित किया. इस दौरान ‘सीताराम और जय श्री राम के जयकारे की गूंज सुनाई दी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं कुछ समय पहले ही इस खूबसूरत भूमि पर आया हूं, जहां पक्षियों की चहचहाहट गूंजती रहती है। और मेरा पहला संवाद यहां के भारतीय समुदाय से हुआ। यह बिलकुल स्वाभाविक लगता है, क्योंकि हम एक ही परिवार का हिस्सा हैं. त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय समुदाय की यात्रा साहस से भरी है.

पीएम मोदी ने कहा- आपके पूर्वजों ने जिन परिस्थितियों का सामना किया, उसने सबसे मजबूत आत्माओं को भी तोड़ दिया होगा. लेकिन उन्होंने उम्मीद के साथ कठिनाइयों का सामना किया. उन्होंने समस्याओं का डटकर सामना किया. उन्होंने गंगा और यमुना को पीछे छोड़ दिया, लेकिन अपने दिल में रामायण को ले गए. उन्होंने अपनी मिट्टी छोड़ी, लेकिन नमक नहीं. वे केवल प्रवासी नहीं थे; वे एक शाश्वत सभ्यता के संदेशवाहक थे. उनके योगदान ने इस देश को सांस्कृतिक, आर्थिक और आध्यात्मिक रूप से लाभान्वित किया है”

‘हमारे रिश्ते भूगोल और पीढ़ियों से कहीं आगे तक फैले हुए हैं.’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जब मैं पिछली बार आया था, तब से लेकर अब तक 25 साल हो चुके हैं. तब से लेकर अब तक हमारी दोस्ती और भी मजबूत हुई है. बनारस, पटना, कोलकाता और दिल्ली भले ही भारत के शहर हैं, लेकिन यहां की सड़कों के नाम भी हैं. नवरात्र, महाशिवरात्रि और जन्माष्टमी यहां हर्ष, उल्लास और गर्व के साथ मनाई जाती है. चौताल और भिटक गण यहां खूब फलते-फूलते हैं. मैं यहां कई जाने-पहचाने चेहरों की गर्मजोशी देख सकता हूं. मैं युवा पीढ़ी की चमकीली आंखों में जिज्ञासा देख सकता हूं, जो एक-दूसरे को जानने और साथ-साथ बढ़ने के लिए उत्सुक हैं. हमारे रिश्ते भूगोल और पीढ़ियों से कहीं आगे तक फैले हुए हैं.”

‘कमला जी को लोग बिहार की बेटी मानते हैं’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कमला जी के पूर्वज बिहार के बक्सर में रहा करते थे. कमला जी स्वयं वहां जाकर भी आई हैं. लोग इन्हें बिहार की बेटी मानते हैं. यहां उपस्थित अनेक लोगों के पूर्वज बिहार से ही आए हैं. बिहार की विरासत भारत के साथ ही दुनिया का भी गौरव है. लोकतंत्र हो, राजनीति हो, कूटनीति हो, उच्च शिक्षा हो, बिहार ने सदियों पहले दुनिया को ऐसे अनेक विषयों में नई दिशा दिखाई थी. मुझे विश्वास है कि 21वीं सदी की दुनिया के लिए भी बिहार की धरती से नई प्रेरणाएं और नए अवसर निकलेंगे.”

‘हमारे लिए अब चंदा मामा दूर के नहीं है’

पीएम मोदी ने कहा, “.वो समय अब दूर नहीं है कि जब कोई भारतीय चंद्रमा पर पहुंचेगा और भारत का अपना अंतरिक्ष स्टेशन होगा। हम अब तारों को सिर्फ गिनते नहीं हैं, आदित्य मिशन के रूप में उनके पास जाने का प्रयास करते हैं। हमारे लिए अब चंदा मामा दूर के नहीं है। हम अपनी मेहनत से असंभव को भी संभव बना रहे हैं.”

‘भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है. जल्द ही, हम दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो जाएंगे. भारत के विकास और प्रगति का लाभ सबसे जरूरतमंदों तक पहुंच रहा है. भारत ने साबित कर दिया है कि हम गरीबों को सशक्त बनाकर गरीबी को हरा सकते हैं. विश्व बैंक ने नोट किया है कि भारत ने पिछले दशक में 250 मिलियन से अधिक लोगों को अत्यधिक गरीबी से ऊपर उठाया है. भारत की वृद्धि हमारे नवोन्मेषी और ऊर्जावान युवाओं द्वारा संचालित हो रही है.”

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular