Friday, July 18, 2025
Homeताजा खबरPhilippines Volcano: फिलीपींस में फटा ज्वालामुखी, कई शहरों को खाली कराया गया,...

Philippines Volcano: फिलीपींस में फटा ज्वालामुखी, कई शहरों को खाली कराया गया, फ्लाइट रद्द, स्कूल बंद, लगा कर्फ्यू ,देखें Video

मनीला, फिलीपींस के मध्य क्षेत्र में मंगलवार को ज्वालामुखी फटने के बाद लगभग 87,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. ज्वालामुखी फटने के बाद उससे गैस और राख का विशाल गुबार निकलता देखा गया और मलबे के साथ अत्यधिक गर्म लावा पश्चिमी ढलानों से नीचे की ओर बहता दिखा.

विस्फोट में नहीं हुआ कोई हताहत

केंद्रीय नीग्रोस द्वीप पर माउंट कनलाओन ज्वालामुखी में हुए हालिया विस्फोट में तत्काल कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन चेतावनी को एक स्तर और बढ़ा दिया गया है जो और अधिक तीव्र विस्फोट होने की आशंका जताता है.

राख के गुबार के चलते दृश्यता हुई कम

फिलीपीन के मुख्य ज्वालामुखी विज्ञानी टेरेसिटो बैकोलकोल और अन्य अधिकारियों ने टेलीफोन पर बताया कि ज्वालामुखी की राख एंटीक प्रांत सहित ज्वालामुखी के पश्चिम में 200 किलोमीटर से अधिक दूर तक फैले समुद्री क्षेत्र में गिरी. राख के गुबार की वजह से दृश्यता कम हो गई और स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा हो गया.

कई फ्लाइट रद्द और डायवर्ट

फिलीपीन के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार, कनलाओन ज्वालामुखी में विस्फोट के कारण सोमवार और मंगलवार को कम से कम 6 घरेलू उड़ानें और सिंगापुर जाने वाली एक उड़ान रद्द कर दी गईं और दो स्थानीय उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया.

बड़े पैमाने पर लोगों का किया जा रहा रेस्क्यू

नागरिक सुरक्षा कार्यालय ने बताया कि कनलाओन के पश्चिमी और दक्षिणी ढलानों के निकटवर्ती कस्बों और गांवों से तत्काल बड़े पैमाने पर लोगों को निकाला जा रहा है. इसमें नेग्रोस ऑक्सिडेंटल का ला कास्टेलाना शहर भी शामिल है, जहां 6 किलोमीटर के दायरे में खतरे वाले क्षेत्र से लगभग 47,000 लोगों को निकाला जाना है.

स्कूल बंद, संवेदनशील क्षेत्रों में रात्रिकालीन कर्फ्यू

मेयर रूमीला मंगिलिमुटन ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को टेलीफोन पर बताया कि मंगलवार को सुबह तक 6,000 से अधिक लोग बचाव केंद्रों में चले गए हैं. इसके अलावा कई लोग कुछ दिनों के लिए ला कास्टेलाना में अपने रिश्तेदारों के घर चले गए हैं. प्राधिकारियों ने स्कूल बंद कर दिए हैं और सबसे अधिक संवेदनशील क्षेत्रों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगा दिया.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular