Friday, July 25, 2025
HomePush NotificationPahalgam Attack: अमेरिका ने पहलगाम हमले के गुनहगार TRF को घोषित किया...

Pahalgam Attack: अमेरिका ने पहलगाम हमले के गुनहगार TRF को घोषित किया आतंकवादी संगठन, रुबियो बोले-‘यह कार्रवाई डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की न्याय के लिए प्रतिबद्धता’

Pahalgam Attack: अमेरिका ने पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) को विदेशी आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। TRF ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। अमेरिकी विदेश मंत्री ने इसे ट्रंप प्रशासन की आतंकवाद के खिलाफ सख्त नीति का हिस्सा बताया।

Pahalgam Attack: अमेरिका ने शुक्रवार को पाकिस्तान के लश्कर ए तैयबा से जुड़े द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को विदेशी आतंकी संगठन घोषित कर दिया है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बयान में कहा कि इस संगठन ने 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी. जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी.

‘कार्रवाई ट्रंप प्रशासन की न्याय के लिए प्रतिबद्धता’

अमेरिकी विदेश मंत्री ने बयान में कहा कि पहलगाम आतंकी हमला 2008 के मुंबई हमलों के बाद भारतीय नागरिकों पर सबसे बड़ा आतंकी हमला था. यह कार्रवाई अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की आतंकवाद का मुकाबला करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

TRF को घोषित किया आतंकवादी संगठन

अमेरिका ने यह भी माना है कि TRF लश्कर ए तैयबा का ही मुखौटा संगठन है जिसे UN पहले ही आतंकवादी संगठन घोषित कर चुका है और उस पर बैन लगा चुका है, उन्होंने कहा कि TRF को एक नामित विदेशी आतंकवादी संगठन (FTO) और विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी (SDGT) के रूप में सूचीबद्ध कर रहा है. टीआरएफ और इससे जुड़े सभी नाम अब एलईटी की आतंकी सूची में शामिल कर दिए गए हैं.

आपको बता दें कि TRF के प्रमुख शेख सज्जाद गुल को भारत की NIA ने पहलगाम हमले का मुख्य साजिकर्ता बताया है. टीआरएफ इससे पहले भी भारत में कई आतंकी हमलों की जिम्मेदारी ले चुका है, जिसमें 2024 में भारतीय सुरक्षाबलों पर हुए हमले भी शामिल हैं.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular