Friday, July 18, 2025
HomePush NotificationPunjab News : नवनिर्वाचित विधायक संजीव अरोड़ा को विधानसभा अध्यक्ष ने दिलाई...

Punjab News : नवनिर्वाचित विधायक संजीव अरोड़ा को विधानसभा अध्यक्ष ने दिलाई शपथ, गोगी के निधन पर खाली हुई थी सीट

Punjab News : पंजाब की लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक संजीव अरोड़ा को शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष ने शपथ दिलाई। अरोड़ा (61) ने लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु को 10,637 मतों के अंतर से हराया था। अरोड़ा को 35,179 मत मिले थे जबकि आशु को 24,542 मत प्राप्त हुए थे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जीवन गुप्ता को 20,323 मत और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के उम्मीदवार परोपकार सिंह घुम्मण को 8,203 मत मिले थे। उपचुनाव के लिए मतदान 19 जून को हुआ था और 23 जून को नतीजे घोषित किए गए थे।

गोगी के जनवरी में निधन से खाली हुई थी सीट

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के जनवरी में निधन के कारण यह सीट खाली हुई थी। अरोड़ा को शनिवार को पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान ने शपथ दिलाई। इस मौके पर ‘आप’ के पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया, ‘आप’ प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा, वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और विधायक बुद्ध राम मौजूद थे।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular