Friday, July 18, 2025
HomePush NotificationThe Great Indian Kapil Show 3: कपिल के शो में नवजोत सिंह...

The Great Indian Kapil Show 3: कपिल के शो में नवजोत सिंह सिद्धू का कमबैक, अर्चना पूरन सिंह लगाएंगे ठहाके, बोले-‘यह घर वापसी जैसा है ‘

The Great Indian Kapil Show 3: नवजोत सिंह सिद्धू 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के तीसरे सीजन से वापसी कर रहे हैं। शो 21 जून से हर शनिवार रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। सिद्धू ने इसे "घर वापसी" जैसा बताया।

The Great Indian Kapil Show 3: पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू कपिल शर्मा के कॉमेडी शो के तीसरे सीजन के साथ वापसी करने जा रहे हैं. निर्माताओं ने सोमवार को इसकी घोषणा की. सिद्धू 2013 से 2016 के बीच ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में नियमित गेस्ट थे. वह ‘द कपिल शर्मा शो’ और ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ के पहले 2 सीजन में भी दिखाई दिए थे.

21 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा शो

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3’ 21 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो के साथ घोषणा साझा की.
नेटफ्लिक्स ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘एक कुर्सी पाजी के लिए प्लीज. हर फनिवार, बढ़ेगा हमारा परिवार, जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह की वापसी होगी. उन्हें द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए सीजन में देखें, जो 21 जून से रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.’

शो में वापस आना घर वापस आने जैसा है: सिद्धू

सिद्धू ने कहा कि शो में वापस आना घर वापस आने जैसा है. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में वापस आना ऐसा लगता है जैसे मैं फिर से घर वापस आ गया हूं. यह मेरे लिए एक होम रन है. हमने लोगों की आवाज़ सुनी, इतने सारे प्रशंसक और शुभचिंतक जिन्होंने हमारी बातचीत को पसंद किया। वे और भी देखना चाहते थे.’

उन्होंने कहा, ‘एक मुस्कान के लिए आपको एक पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ता, लेकिन यह लाखों डॉलर के बराबर होती है और ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ मानव जाति के लिए खुशी लाने का ईश्वर की सद्भावना का एक साधन है – इसका फिर से हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.’

कपिल शर्मा ने सिद्धू के कमबैक पर कही ये बात

कपिल शर्मा ने कहा, ‘हमने वादा किया था कि हर फनिवार बढ़ेगा हमारा परिवार और मैं अर्चना जी के साथ सभी चुटकुले (चुटकुले), शायरी (कविता) और मस्ती (मस्ती) का आनंद लेने के लिए सिद्धू पाजी को परिवार का हिस्सा बनाने के लिए बहुत उत्साहित हूं. मूड सेट है, इसलिए बने रहें क्योंकि इस सीजन में चुटकुले और हंसी दोनों हो गई हैं ट्रिपल.’ आगामी सीज़न में सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: Mumbai Train Accident: ठाणे में चलती ट्रेन से गिरे कई यात्री, 5 की मौत, इस वजह से हुआ हादसा घटना

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular