Tuesday, September 2, 2025
Homeताजा खबरMahaKumbh 2025: महाकुंभ पहुंचकर सीएम भजनलाल ने संगम में लगाई आस्था की...

MahaKumbh 2025: महाकुंभ पहुंचकर सीएम भजनलाल ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, लेटे हुए हनुमान जी के किए दर्शन

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में स्नान किया और त्रिवेणी संगम घाट पर पूजा अर्चना की. उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की.

https://twitter.com/BhajanlalBjp/status/1880857003725295659

सीएम भजनलाल ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- प्रयागराज में आस्था, श्रद्धा और एकता के महासमागम ‘महाकुम्भ-2025’ में पवित्र त्रिवेणी संगम पर आस्था की पावन डुबकी लगाने का अनुपम सौभाग्य प्राप्त हुआ. तत्पश्चात, लेटे हुए हनुमान जी महाराज के दिव्य दर्शन एवं पूर्ण विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, मंगलमय एवं आरोग्यमय जीवन हेतु प्रार्थना की.

सीएम भजनलाल शनिवार रात प्रयागराज पहुंचे थे. उन्होंने सुबह के समय त्रिवेणी संगम का भ्रमण भी किया. त्रिवेणी संगम घाट पर मां गंगे की पूजा की और बड़े हनुमान मंदिर के दर्शन भी किए. उन्होंने राजस्थान मंडप में संतों का अभिनंदन कर उनसे आशीर्वाद लिया और राजस्थान मंडप का अवलोकन किया और वहीं रात्रि विश्राम भी किया.

https://twitter.com/BhajanlalBjp/status/1880905991711068523
Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular