Tuesday, September 2, 2025
HomeParliament SessionParliament Winter Session: लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, संसद परिसर...

Parliament Winter Session: लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, संसद परिसर में धक्का-मुक्की की घटना पर स्पीकर ने दी ये नसीहत

नई दिल्ली, संसद के शीतकालीन सत्र में शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ भी भारी हंगामा होने लगा. जिसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया.

एक देश, एक चुनाव विधेयक को ध्वनि मत से मंजूरी

सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे आरंभ होने के बाद कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के प्रावधान वाले ‘संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024’ और उससे जुड़े ‘संघ राज्य क्षेत्र विधि (संशोधन) विधेयक, 2024’ को संसद की संयुक्त समिति के विचार के लिए भेजे का प्रस्ताव रखा. सदन ने ध्वनिमत से इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.

https://twitter.com/sansad_tv/status/1869983242931318987

धक्का-मुक्की की घटना पर ओम बिरला ने कही ये बात

इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को संसद परिसर में सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच हुई कथित धक्का-मुक्की की घटना का हवाला देते हुए कहा कि संसद की मर्यादा और गरिमा सुनिश्चित करना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. संसद के किसी भी द्वार और परिसर के भीतर धरना-प्रदर्शन नहीं करना है और यदि ऐसा होता है तो उचित कार्रवाई की जाएगी.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular