Tuesday, September 2, 2025
HomePush NotificationRajsamand में रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, वन विभाग की टीम ने...

Rajsamand में रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, वन विभाग की टीम ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा

Rajasthan News: राजस्थान के राजसमंद जिले में रविवार तड़के उस समय दहशत फैल गई जब एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में घुस आया और मवेशियों पर हमला कर दिया. वन अधिकारियों ने बताया कि बिनोल नाका इलाके के एक गांव में बकरी का शिकार करने के बाद तेंदुआ एक स्थानीय निवासी के घर में घुस गया.

4 घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ा

अधिकारियों ने बताया कि घर के मालिक जौहर सिंह ने हिम्मत दिखाते हुए तेंदुए को एक कमरे में बंद कर दिया और तुरंत पुलिस व वन विभाग को इसकी सूचना दी. प्रखंड वन अधिकारी (डीएफओ) लादूलाल शर्मा ने बताया कि करीब 4 घंटे के प्रयासों के बाद वन विभाग की टीम तेंदुए को बेहोश करने और उसे सुरक्षित कमरे से बाहर निकालने में सफल रही.

तेंदुए को टॉडगढ़ वन्यजीव अभयारण्य में छोड़ा

उन्होंने बताया कि नर तेंदुए की उम्र करीब 5 वर्ष है. तेंदुए को स्वास्थ्य जांच के लिए राजसमंद के पीपरड़ा नर्सरी ले जाया गया और बाद में ‘टॉडगढ़ वन्यजीव अभयारण्य’ में छोड़ दिया गया.

इसे भी पढ़ें: CBI Recruitment 2025: ग्रेजुएट्स के लिए नौकरी पाने का मौका, सेंट्रल बैंक में निकली बंपर वैकेंसी, जानें योग्यता समेत सभी जरूरी डिटेल्स

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular