Tuesday, July 22, 2025
HomePush NotificationJagdeep Dhankhar Resignation: जगदीप धनखड़ कार्यकाल के बीच इस्तीफा देने वाले तीसरे...

Jagdeep Dhankhar Resignation: जगदीप धनखड़ कार्यकाल के बीच इस्तीफा देने वाले तीसरे उपराष्ट्रपति, जानें उनसे पहले किस किसने किया ऐसा ?

Jagdeep Dhankhar Resignation: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही अपने कार्यकाल के बीच इस्तीफा देने वाले देश के तीसरे उपराष्ट्रपति बन गए हैं। उनसे पहले वीवी गिरि (1969) और भैरों सिंह शेखावत (2007) भी कार्यकाल बीच में छोड़ चुके हैं। गिरि ने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए जबकि शेखावत ने चुनाव हारने के बाद इस्तीफा दिया था।

Jagdeep Dhankhar: संसद के मॉनसून सत्र के बीच उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही अपने कार्यकाल के बीच इस्तीफा देने वाले वो तीसरे उपराष्ट्रपति भी बन गए हैं. उनसे पहले भी दो उपराष्ट्रपति बीच कार्यकाल इस्तीफा दे चुके हैं. आइए उनके बारे में आपको बताते हैं.

वीवी गिरी ने भी बीच कार्यकाल दे दिया था इस्तीफा

वीवी गिरी ने भी उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था, जिन्होंने 3 मई 1969 को तत्कालीन राष्ट्रपति जाकिर हुसैन के निधन के बाद कार्यवाहक राष्ट्रपति का पद संभाला था. गिरि ने 2 जुलाई 1969 को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देकर स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में राष्ट्रपति चुनाव लड़ा. वह अपना कार्यकाल पूरा न कर पाने वाले पहले उपराष्ट्रपति थे.

भैरों सिंह शेखावत ने भी बीच कार्यकाल दिया था इस्तीफा

भैरों सिंह शेखावत ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) उम्मीदवार प्रतिभा पाटिल के खिलाफ राष्ट्रपति चुनाव में हारने के बाद 21 जुलाई 2007 को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया. शेखावत के इस्तीफे के बाद, उपराष्ट्रपति का पद 21 दिनों तक रिक्त रहा, जिसके बाद मोहम्मद हामिद अंसारी इस पद के लिए चुने गए.

राष्ट्रपति चुने जाने के बाद दिया था इस्तीफा

गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति आर वेंकटरमन, शंकर दयाल शर्मा और केआर नारायणन ने भी अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन राष्ट्रपति चुने जाने के बाद. कृष्णकांत एकमात्र उपराष्ट्रपति थे, जिनका पद पर रहते हुए निधन हो गया था. उन्होंने 27 जुलाई 2002 को अंतिम सांस ली थी.

ये भी पढ़ें: Delhi NCR Earthquake: दिल्ली-NCR में भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल 3.2 मापी गई तीव्रता, फरीदाबाद में था केंद्र

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular