Tuesday, September 2, 2025
HomePush NotificationIsrael Iran Conflict: ईरान में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी,...

Israel Iran Conflict: ईरान में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी, इमरजेंसी नंबर भी किए शेयर

Israel Iran Conflict: ईरान में रह रहे भारतीयों के लिए रविवार को जारी परामर्श में कहा गया है कि वे घबराएं नहीं, सावधानी बरतें और इजराइल द्वारा हमले के बाद देश में व्याप्त स्थिति के मद्देनजर तेहरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें.

भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी में कही ये बात

भारतीय दूतावास द्वारा जारी परामर्श में सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के व्यक्तियों से सतर्क रहने, सभी अनावश्यक गतिविधियों से बचने, दूतावास के सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रखने और स्थानीय अधिकारियों की ओर से दी गई सलाह के अनुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया है.

दूतावास ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर एक गूगल फॉर्म उपलब्ध कराया और भारतीय नागरिकों से इसे भरकर अपना विवरण देने को कहा है. इसमें कहा गया, ‘कृपया याद रखें, घबराने की जरूरत नहीं है, सावधानी बरतें और तेहरान में भारतीय दूतावास से संपर्क बनाए रखें.’

आपात स्थिति के लिए जारी किए फोन नंबर

तेहरान स्थित भारतीय मिशन ने एक टेलीग्राम लिंक भी उपलब्ध कराया तथा भारतीय नागरिकों से मिशन से हालात पर अपडेट जानकारी प्राप्त करने के लिए इससे जुड़े को कहा. दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘कृपया ध्यान दें कि यह टेलीग्राम लिंक केवल उन भारतीय नागरिकों के लिए है जो वर्तमान में ईरान में हैं.’ भारतीय दूतावास ने आपात स्थिति के लिए कुछ फोन नंबर भी जारी किये हैं.

https://twitter.com/India_in_Iran/status/1934175869959827843

बता दें कि इजराइल ने शुक्रवार तड़के ईरान पर हमला कर उसके परमाणु, मिसाइल और सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया. बाद में, ईरान ने इजराइल पर जवाबी हमले किए. इजराइल ने और भी जोरदार हमला करने की धमकी दी है. वहीं, ईरान की कुछ मिसाइलें इजराइल की हवाई सुरक्षा प्रणाली को भेदकर रिहायशी इमारतों पर गिरी हैं.

इसे भी पढ़ें: Rajinikanth की ‘कुली’ में नजर आएगा बॉलीवुड का ये सुपरस्टार, कहा-‘बचपन से मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular