Friday, July 18, 2025
HomePush NotificationIndian Air Force: भारतीय वायुसेना ने किडनी,कॉर्निया को किया एयरलिफ्ट, ब्रेन डेड...

Indian Air Force: भारतीय वायुसेना ने किडनी,कॉर्निया को किया एयरलिफ्ट, ब्रेन डेड मरीज के अंगों से 5 लोगों को मिला नया जीवन

बेंगलुरु में ब्रेन डेड मरीज के अंगों को भारतीय वायुसेना ने एयरलिफ्ट कर देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचाया। एक किडनी और कॉर्निया को वायुसेना के विमान से बेंगलुरु से दिल्ली लाया गया। इस समन्वित मिशन से पांच लोगों को नया जीवन मिला। वायुसेना ने इसे एक मानवीय और जीवन रक्षक पहल बताया।

बेंगलुरु में एक ऐसे मरीज के अंगों को देश के विभिन्न हिस्सों में भेजकर 5 लोगों को नया जीवन दिया गया जिसे शुक्रवार को चिकित्सकों ने ‘ब्रेन डेड’ घोषित कर दिया था. इस अभियान के तहत भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा एक किडनी और एक कॉर्निया को हवाई मार्ग से बेंगलुरु से दिल्ली पहुंचाया गया.

वायुसेना ने एयरलिफ्ट किए ऑर्गन

भारतीय वायुसेना ने शनिवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में समन्वित अभियान का विवरण और अंगों को हवाई मार्ग से ले जाए जाने की तस्वीरें साझा कीं. पोस्ट में कहा गया, ‘वायु सेना ने ‘कमांड हॉस्पिटल एयर फोर्स बेंगलुरू’ (CHAFB) के जरिए जीवन रक्षक प्रतिरोपण को संभव बनाने और विभिन्न स्थानों पर अंगों को पहुंचाने में मदद की.’ इसमें कहा गया कि शुक्रवार को ‘ब्रेन डेड’ घोषित किया गया मरीज 5 लोगों को नया जीवन दे गया.

ब्रेन डेड मरीज ने 5 लोगों को दी नई जिंदगी

भारतीय वायुसेना के अनुसार, एक किडनी और एक कॉर्निया को दिल्ली के सैन्य अस्पताल में भेजा गया. वहीं दूसरी किडनी, कॉर्निया, त्वचा के प्रतिरोपण की प्रक्रिया बेंगलुरु के विक्टोरिया हॉस्पिटल की मेडिकल टीम के सहयोग से CHAFB में की गई. ‘ग्लेनईगल्स बीजीएस अस्पताल’ में यकृत का सफलतापूर्वक प्रतिरोपण किया गया. उल्लेखनीय है कि इस पूरे अभियान को कर्नाटक की अंगदान संस्था ‘जीवनसार्थकथे कर्नाटक’ के साथ मिलकर पूरा किया गया. यह सशस्त्र सेना चिकित्सा समुदाय की असाधारण प्रतिबद्धता और चिकित्सकीय क्षेत्र में विशेषज्ञता को दर्शाता है.’

इसे भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर में फिर बिगड़े हालात, मैतई नेता की गिरफ्तारी के बाद मचा बवाल, 5 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular