IND vs ENG 2nd Test Highlights: बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारत ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. कप्तान शुभमन गिल के रिकॉर्ड दोहरे शतक से पहली पारी में भारत ने 587 रन बनाए. बैटिंग के बाद भारतीय बॉलर्स ने भी गेंदबाजी में कमाल दिखाया और महज 77 रन पर इंग्लैंड के 3 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय हैरी ब्रूक 30 रन और जो रूट 18 रन बनाकर क्रीज मौजूद थे. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी हो चुकी है. इंग्लैंड की टीम अब भी भारत से 510 रन पीछे है.

गिल ने दोहरा शतक लगाकर बनाए कई रिकॉर्ड्स
गिल ने 387 गेंद में 30 चौकों और 3 छक्कों से 269 रन की पारी खेली इसी के साथ ही उन्होंने इंग्लैंड में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के मामले में महान सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया. वह इंग्लैंड में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले एशियाई कप्तान भी बने.
आकाश दीप ने झटके दो विकेट
डकेट और पोप दोनों को आकाश दीप ने आउट कर पवेलियन भेजा. आकाश दीप के पारी के तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर गिल ने स्लिप में डकेट का शानदार कैच लपका जबकि अगली गेंद पर पोप ने भी स्लिप में लोकेश राहुल को कैच थमाया. क्रॉली भी शरीर से दूर शॉट खेलने की कोशिश में मोहम्मद सिराज की गेंद पर स्लिप में करुण नायर को कैच दे बैठे.

क्यों खास है शुभमन गिल की उपलब्धि
बल्लेबाजी के लिए अनुकूल परिस्थितियां गिल के शानदार दोहरे शतक की चमक को कम नहीं कर पाई. श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनने की इच्छा व्यक्त करने वाले गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक बनाने वाला पहला एशियाई कप्तान बनने के बाद अपने लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. गिल की उपलब्धि इसलिए भी उल्लेखनीय है क्योंकि यह प्रतिष्ठित श्रृंखला टेस्ट कप्तान के तौर पर उनकी पहली श्रृंखला है. विराट कोहली के संन्यास के बाद उन्होंने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की है. गिल ने सुनिश्चित किया कि लीड्स में पहले टेस्ट की तरह यहां इंग्लैंड को वापसी का मौका नहीं दिया जाए.
