IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट बर्मिंघम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारत ने दूसरे टेस्ट के लिए आकाशदीप, नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस मैच के लिए आराम दिया गया है. इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में भारत को हरा दिया था. इस तरह से सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त बनाई हुई है.
एजबेस्टन के मैदान पर कैसा है भारत का रिकॉर्ड
एजबेस्टन के मैदान पर भारत के रिकॉर्ड की बात की जाए तो भारत ने इस मैदान पर अब तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं एक मुकाबला ड्रॉ रहा है. इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलता है. इस मैदान पर पिछले 4 टेस्ट में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है.
भारत प्लेइंग इलेवन : यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
🚨 Toss and Team Update 🚨
— BCCI (@BCCI) July 2, 2025
England win the toss and elect to bowl in the 2nd Test in Edgbaston.
Three changes for #TeamIndia
Updates ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#ENGvIND pic.twitter.com/fGmkOLai7x
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.