Tuesday, September 2, 2025
HomePush NotificationIND vs ENG 2nd Test Day 5 Live: इंग्लैंड के दूसरी पारी...

IND vs ENG 2nd Test Day 5 Live: इंग्लैंड के दूसरी पारी में 100 रन पर गिरे 5 विकेट, भारत ऐतिहासिक जीत से 5 कदम दूर

IND vs ENG 2nd Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है. आज टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन का खेल शुरू होने में बारिश के कारण विलंब हो रहा है. भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है और शनिवार का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम के महज 72 रन पर 3 विकेट विकेट गिर गए. इसी के साथ भारत ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है.

भारत को जीत के लिए चाहिए 7 विकेट

इंग्लैंड को इस मैच को जीतने के लिए और 536 रन की जरूरत है जबकि भारतीय टीम को 7 विकेट चाहिए. भारत के लिए दूसरी पारी में आकाश दीप ने 2 जबकि मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया है. आकाशदीप ने खतरनाक बेन डकेट और जो रूट के विकेट झटके जबकि सिराज ने जाक क्राउले को आउटस्विंगर पर बैकवर्ड प्वाइंट पर कैच कराया. इंग्लैंड के उप कप्तान ओली पोप (24) के साथ हैरी ब्रुक (24) क्रीज पर है.

भारत ने जीत के लिए दिया 608 रन का लक्ष्य

इससे पहले कप्तान शुभमन गिल (161 रन) के दूसरे शतक की बदौलत भारत ने शनिवार को यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित की और इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य दिया. पांचवें दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 3 विकेट गंवाकर 72 रन बना लिए थे.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular