Friday, July 18, 2025
HomePush NotificationICC Rankings: आईसीसी रैंकिंग में बड़ा बदलाव, ऋषभ पंत को एक टेस्ट...

ICC Rankings: आईसीसी रैंकिंग में बड़ा बदलाव, ऋषभ पंत को एक टेस्ट में 2 शतक लगाने का मिला फायदा, हासिल की ये रैंक, जसप्रीत बुमराह शीर्ष पर बरकरार

ICC Rankings: आईसीसी की नई टेस्ट रैंकिंग में भारत के आक्रामक विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत एक स्थान के फायदे से छठे स्थान पर पहुंच गए. इंग्लैंड के खिलाफ पिछले हफ्ते एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले सिर्फ दूसरे विकेटकीपर बने पंत के करियर के सर्वश्रेष्ठ 801 रेटिंग अंक हैं. वह शीर्ष पर चल रहे इंग्लैंड के जो रूट से सिर्फ 88 अंक पीछे हैं. पंत ने जुलाई 2022 में करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग हासिल की थी.

यशस्वी जायसवाल चौथे स्थान पर बरकार

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल चौथे स्थान पर बरकरार हैं और बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष भारतीय है. कप्तान शुभमन गिल एक स्थान के नुकसान से 21वें पायदान पर हैं. भारत के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में 28 और नाबाद 53 रन की पारी खेलने वाले रूट ने दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड के अपने हमवतन हैरी ब्रूक पर 15 अंक की बढ़त बना रखी है. भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 149 रन की मैच विजयी पारी खेलने वाले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट करियर के सर्वश्रेष्ठ आठवें स्थान पर हैं.

गेंदबाजी रैंकिंग में बुमराह शीर्ष पर कायम

गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह 907 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर कायम हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट चटकाए थे. दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबादा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर बरकरार हैं. जोश हेजलवुड एक स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली को पछाड़ा. इस बीच भारत के रविंद्र जडेजा भी टेस्ट ऑलराउंडर की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं.

इसे भी पढ़ें: Cab Fare Hiked: पीक आवर्स में कैब से सफर करना हो जाएगा महंगा, केंद्र सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, जानें कितना बढ़ जाएगा किराया

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular