Wednesday, July 23, 2025
HomePush NotificationMeenakshi Lekhi Injured: कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान घायल हुईं पूर्व केंद्रीय...

Meenakshi Lekhi Injured: कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान घायल हुईं पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, कमर में लगी गंभीर चोट

Meenakshi Lekhi Injured: पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान तिब्बत के दारचिन में घोड़े से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनकी कमर में चोट आई है। हादसे के बाद उन्हें रेस्क्यू कर गुंजी शिविर लाया गया और सोमवार सुबह हेलीकॉप्टर से अस्पताल भेजा जाएगा।

Meenakshi Lekhi Injured: पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान घायल हो गई हैं. बताया जा रहा है तिब्बत के दारचिन में मीनाक्षी लेखी घोड़े से गिरकर घायल हो गई. इस हादसे में उनकी कमर में गंभीर चोट आई है. घटना के बाद उन्हें मानसरोवर यात्रा के बीच ही रेस्क्यू कर भारतीय भूभाग में स्थित गुंजी शिविर में लाया गया है. जहां से सोमवार सुबह उन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए अस्पताल पहुंचाया जाएगा.

घोड़े से गिरकर घायल हुईं मीनाक्षी लेखी

अधिकारियों ने बताया कि कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रा के दूसरे दल में शामिल लेखी तिब्बत में दारचिन में घोड़े से गिरकर चोटिल हो गई थीं जिसके बाद उन्हें वहीं से यात्रा बीच में छोड़कर गुंजी लाया गया. पिथौरागढ़ के जिला सूचना अधिकारी संतोष चंद ने कहा, ‘दारचिन में घायल लेखी को चीन के अधिकारियों ने लिपुलेख तक पहुंचाया जहां से भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के कर्मी उन्हें गुंजी शिविर तक ले आए हैं.’

गुंजी में ITBP चिकित्सकों की निगरानी में हैं लेखी

दारचिन वह स्थान हैं जहां से कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील की परिक्रमा शुरू होती है. जिला प्रशासन लेखी को हेलीकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाने के लिए मौसम के साफ होने का इंतजार कर रहा था लेकिन ऐसा न होने की स्थिति में अब उन्हें सोमवार सुबह भेजा जाएगा. धारचूला के उपजिलाधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मौसम ठीक न होने के कारण लेखी रात गुंजी में ही बिताएंगी. उन्होंने बताया, ‘गुंजी में वह ITBP के चिकित्सकों की निगरानी में हैं. वह सुबह हेलीकॉप्टर के जरिए गुंजी से रवाना होंगी.’

ये भी पढ़ें: Parliament Monsoon Session: सरकार विपक्ष के सभी मुद्दों पर संसद में चर्चा के लिए तैयार, किरेन रिजिजू बोले-‘पीछे नहीं हटेंगे’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular