Friday, July 18, 2025
Homeताजा खबरRajasthan News: पूर्व मंत्री महेश जोशी की पत्नी का निधन, कोर्ट से...

Rajasthan News: पूर्व मंत्री महेश जोशी की पत्नी का निधन, कोर्ट से मिली 7 दिन की अंतरिम जमानत, 900 करोड़ के JJM घोटाले में ED ने किया था गिरफ्तार

Rajasthan News: जलजीवन मिशन घोटाले में गिरफ्तार राजस्थान के पूर्व मंत्री महेश जोशी की पत्नी कौशल जोशी का सोमवार सुबह जयपुर के एक अस्पताल में निधन हो गया। पत्नी के निधन के बाद महेश जोशी को कोर्ट से 7 दिन की अंतरिम जमानत मिली है। ईडी ने उन्हें 24 अप्रैल को गिरफ्तार किया था।

जलजीवन मिशन घोटाले में गिरफ्तार राजस्थान के पूर्व मंत्री महेश जोशी की पत्नी कौशल जोशी का सोमवार सुबह जयपुर के एक अस्पताल में निधन हो गया। सूत्रों ने बताया कि कौशल जोशी लंबे समय से बीमार थीं. पत्नी के निधन के बाद महेश जोशी को कोर्ट से 7 दिन की अंतरिम जमानत मिल गई है.

7 दिन की मिली अंतरिम जमानत

महेश जोशी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 24 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. सोमवार को रिमांड अवधि पूरी होने के बाद उन्हें PMLA मामलों की विशेष कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने उन्हें जेल भेजने आदेश दिया था, लेकिन पत्नी के निधन की सूचना पर जोशी की ओर से अंतरिम जमानत के लिए अर्जी लगाई गई. अदालत ने 7 दिन की अंतरिम की मंजूर कर दी है. हालांकि प्रक्रिया के तहत महेश जोशी को पहले कुछ घंटों के लिए जेल भेजा गया. उसके बाद जमानत की औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी. बता दें कि जेजेएम घोटाले में अब तक 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जताया शोक

पूर्व मंत्री महेश जोशी की पत्नी के निधन पर पूर्व CM अशोक गहलोत ने भी शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-पूर्व मंत्री महेश जोशी की पत्नी कौशल देवी जोशी का निधन बेहद दुखद है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं. इस मुश्किल घड़ी में हम सभी परिजनों के साथ हैं.

इसे भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack के बाद Salman Khan का बड़ा फैसला, UK टूर किया पोस्टपोन, 4 और 5 मई को होना था ‘द बॉलीवुड बिग वन’ शो

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular