Saturday, July 26, 2025
HomePush NotificationIraq shopping mall fire : इराक में भीषण हादसा, मॉल में लगी...

Iraq shopping mall fire : इराक में भीषण हादसा, मॉल में लगी भीषण आग, 61 लोगों की मौत, ज्यादातर की दम घुटने से गई जान

Iraq shopping mall fire: इराक के वासित प्रांत के कुत शहर में एक नए खुले मॉल में भीषण आग लगने से 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। दम घुटने से ज्यादातर लोगों की जान गई, 14 शवों की पहचान नहीं हो पाई है। राहत दलों ने 45 लोगों को सुरक्षित निकाला, जबकि कई अब भी लापता हैं।

Fire at Mall in Eastern Iraq: इराक के पूर्वी वासित प्रांत में स्थित एक मॉल में बुधवार को भीषण आग लग गई. इस हादस में महिलाओं और बच्चों समेत 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई. यह शॉपिंग मॉल हाल ही में खुला था. इराक के गृह मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि कुत शहर में स्थित इस मॉल में बुधवार को देर शाम आग लगी जिसमें 61 लोग मारे गए हैं. बयान के अनुसार, ज्यादातर लोगों की जान दम घुटने से गई. बुरी तरह जल चुके 14 शवों की पहचान नहीं हो पाई है.

45 लोगों को सुरक्षित निकाला बाहर, कई लोग अब भी लापता

बयान के अनुसार, पूर्वी इराक के वासित प्रांत में स्थित इस मॉल की 5 मंजिला इमारत से नागरिक सुरक्षा दलों ने 45 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जो आग की वजह से अंदर फंस गए थे. यह मॉल केवल एक सप्ताह पहले ही खोला गया है. इस मॉल में एक रेस्टोरेंट और सुपरमार्केट भी हैं. सरकारी इराकी समाचार एजेंसी के अनुसार, कई लोग अब भी लापता हैं. स्थानीय मीडिया में जारी तस्वीरों और वीडियो में पूरी इमारत को आग की लपटों में घिरी नजर आ रही है.

हादसे पर 3 दिन के शोक का ऐलान

प्रांतीय गवर्नर मोहम्मद अल-मैय्येह ने इस भीषण हादसे पर 3 दिन के शोक की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच जारी है और मॉल एवं इमारत के मालिकों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं. हम निर्दोष पीड़ितों के परिवारों को आश्वस्त करते हैं कि इस घटना के लिए प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति के साथ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी. प्रारंभिक जांच रिपोर्ट 48 घंटे के भीतर जारी कर दी जाएगी.

इराक के प्रधानमंत्री ने जांच के दिए निर्देश

इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सूदानी ने एक बयान में कहा कि उन्होंने गृह मंत्री को घटनास्थल पर जाकर जांच करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के उपाय करने के निर्देश दिए हैं. गवर्नर ने इस त्रासदी पर तीन दिनों के शोक की घोषणा की है.

इराक में पहले भी हो चुकी ऐसी दुखद घटना

इराक में भवन निर्माण के मजबूत मानक न होने के कारण पहले भी इस तरह की दुखद घटनाएं सामने आ चुकी हैं. जुलाई 2021 में नसीरियाह शहर के एक अस्पताल में लगी आग में 60 से 92 लोगों की जान गई थी. वहीं, 2023 में निनवे प्रांत के हमदानिया इलाके में एक शादी समारोह के दौरान हॉल में लगी आग में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. उस दौरान आतिशबाजी हो रही थी और तभी छत पर लगे पैनलों में आग लग गई थी.

इसे भी पढ़ें: Chandan Mishra Murder: पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर के मर्डर का सामने आया CCTV फुटेज, बेखौफ होकर पिस्टल लहराते हुए ICU में घुसे शूटर

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular