Saturday, July 26, 2025
HomePush NotificationFighter Plane Crash: राजस्थान के चूरू में जगुआर फाइटर जेट क्रैश, दोनों...

Fighter Plane Crash: राजस्थान के चूरू में जगुआर फाइटर जेट क्रैश, दोनों पायलट की मौत

Churu Fighter Jet Crash: राजस्थान के चूरू जिले के भानुदा गांव के पास भारतीय वायुसेना का एक जगुआर प्रशिक्षक फाइटर जेट बुधवार को नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान क्रैश हो गया। इस दुर्घटना में दोनों पायलटों की मौत हो गई।

Churu Fighter Jet Crash: राजस्थान के चूरू में वायुसेना का फाइटर जेट क्रैश हो गया है. भानुदा गांव के पास हुए इस फाइटर प्लेन हादसे में दोनों पायलट शहीद हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची. ग्रामीणों ने बताया की तेज धमाके के बाद धुएं का गुबार उठता देखा गया.

फाइटर प्लेन हादसे को लेकर वायुसेना ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- भारतीय वायुसेना का एक जगुआर प्रशिक्षक विमान आज राजस्थान के चूरू के पास एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पायलट और को पायलट की मौत हो गई. किसी भी नागरिक संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश

भारतीय वायुसेना ने फाइटर प्लेन हादसे पर दुख जताते हुए कहा-‘भारतीय वायुसेना इस दुखद घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करती है और इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की गई है.

सूरतगढ़ एयरबेस से भरी थी उड़ान

विमान ने राजस्थान के श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ एयरबेस से 2 पायलट के साथ उड़ान भरी थी और चूरू में एक खेत में क्रैश हो गया. तस्वीरों में विमान के मलबे को साफ देखा जा सकता है. जबकि कुछ तस्वीरों में घुएं का गुबार उठता भी दिखाई दे रहा है.

साल 2025 में तीसरा जगुआर फाइटर जेट क्रैश

बता दें कि यह IAF तीसरा जगुआर फाइटर प्लेन है जो इस साल 2025 में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. इससे पहले 7 मार्च को वायुसेना का एक जगुआर फाइटर जेट हरियाणा के अंबाला एयरबेस से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद क्रैश हो गया था. वहीं, इसी साल 2 अप्रैल को गुजरात के जामनगर में भी वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश हुआ था. जिसमें फ्लाइंग लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव की जान चली गई थी.

इसे भी पढ़ें: Sanjay Gaikwad: बासी खाना परोसने पर शिवसेना MLA संजय गायकवाड़ को आया गुस्सा, कैंटीन कर्मचारी के जड़ा थप्पड़

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular