Friday, July 18, 2025
HomePush NotificationElon Musk की स्टारलिंक को भारत में मिला लाइसेंस, जल्द शुरू होगी...

Elon Musk की स्टारलिंक को भारत में मिला लाइसेंस, जल्द शुरू होगी सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस

एलन मस्क की स्टारलिंक को भारत में सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सेवा शुरू करने के लिए सरकार से GMPCS लाइसेंस मिल गया है। यह वनवेब और जियो के बाद भारत में लाइसेंस पाने वाली तीसरी कंपनी बन गई है।

Starlink: उद्योगपति एलन मस्क की स्टारलिंक को भारत में उपग्रह संचार (सैटकॉम) सेवाओं के लिए लाइसेंस मिल गया है। इसके साथ ही कंपनी ने भारत में सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस शुरू करने की दिशा में एक और कदम बढ़ा दिया है. मस्क की कंपनी को पिछले महीने लेटर ऑफ इंटेट मिला था. अब सरकार की तरफ से GMPCS लाइसेंस भी मिल गया है.

स्टारलिंक लाइसेंस हासिल करने वाली तीसरी कंपनी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत सरकार के दूरसंचार विभाग की तरफ से शुक्रवार को स्टारलिंक को भारत में अपनी सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस शुरू करने के लिए लाइसेंस दिया गया है. इसके साथ ही स्टारलिंक दूरसंचार विभाग से लाइसेंस प्राप्त करने वाली तीसरी कंपनी बन गई है. इससे पहले एयरटेल के वनवेब और जियो को भी लाइसेंस मिल चुका है.

अगला कदम होगा स्पेक्ट्रम आवंटन

दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अगला कदम स्पेक्ट्रम आवंटन होगा जिसके बाद बड़े पैमाने पर सर्विसेज शुरू हो सकेंगी. मीडिया से बातचीत के दौरान सिंधिया ने कहा, ‘इसके बाद, देश में सैटेलाइट टेलीकॉम सेवाएं तेजी से पूरी तरह से चालू हो जाएंगी. मुझे यकीन है कि भारत में ग्राहकों की संख्या में काफी वृद्धि होगी.’

इसे भी पढ़ें: Sharmistha Panoli: इंफ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली जेल से रिहा, कलकत्ता हाईकोर्ट ने कल दी थी अंतरिम जमानत

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular