Friday, July 18, 2025
HomePush NotificationElon Musk ने डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ फिर खोला मोर्चा, कर एवं...

Elon Musk ने डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ फिर खोला मोर्चा, कर एवं व्यय कटौती विधेयक पर साधा निशाना, कहा-‘खत्म हो जाएंगी नौकरियां’

Elon Musk: उद्योगपति एलन मस्क ने एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों की आलोचना की है। मस्क ने ट्रंप समर्थित कर एवं व्यय कटौती विधेयक को देश के लिए नुकसानदायक बताते हुए कहा कि इससे लाखों नौकरियां खत्म हो जाएंगी और उभरते उद्योग प्रभावित होंगे।

Elon Musk vs Donald Trump: उद्योगपति एलन मस्क ने एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मस्क ने शनिवार को ट्रंप के व्यापक कर एवं व्यय कटौती विधेयक के प्रति एक बार फिर नाराजगी जताते हुए कहा कि जिस विधेयक को रिपब्लिकन पार्टी के सांसद पारित करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, उससे नौकरियां खत्म हो जाएंगी और उभरते उद्योग ठप्प पड़ जाएंगे.

एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

मस्क ने शनिवार को ‘एक्स’ पर लिखा, ‘सीनेट का नवीनतम मसौदा विधेयक अमेरिका में लाखों नौकरियां खत्म कर देगा और हमारे देश को भारी रणनीतिक नुकसान पहुंचाएगा.’ मस्क ने यह बात ऐसे समय में कही है जब सीनेट को लगभग 1,000 पृष्ठों वाले विधेयक पर खुली बहस के लिए मतदान कराना है.

‘विधेयक ‘रिपब्लिकन पार्टी के लिए राजनीतिक आत्महत्या’ होगी’

उन्होंने कहा, ‘इससे पुराने उद्योगों को तो लाभ होगा, लेकिन यह उभरते उद्योगों को गंभीर नुकसान पहुंचाता है.’ टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ ने बाद में एक पोस्ट में लिखा कि यह विधेयक ‘रिपब्लिकन पार्टी के लिए राजनीतिक आत्महत्या’ होगी. बता दें कि मस्क ने ट्रंप पर नए सिरे से हमला बोला है. हाल ही में मस्क ने ट्रंप प्रशासन का सरकारी दक्षता विभाग छोड़ते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाए थे.

इसे भी पढ़ें: Puri Stampede: पुरी में गुंडिचा मंदिर के पास भगदड़, 3 लोगों की मौत, 50 अन्य घायल, श्रद्धालुओं ने लगाया प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular