Chaitanya Baghel Arrest: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय(ED)ने गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में चैतन्य को गिरफ्तार किया है. ईडी का आरोप है कि घोटाले का पैसा चैतन्य के पास जा रहा था. मामले में नए सबूत मिलने के बाद ईडी धनशोधन निवारण अधिनियम(PMLA) के तहत भिलाई स्थित बघेल के घर छापेमारी की है.
#WATCH | Former Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel's son, Chaitnya Baghel (in yellow t-shirt), arrested by Enforcement Directorate, in connection with the ongoing investigation into alleged multi-crore liquor scam in the state, say officials.
— ANI (@ANI) July 18, 2025
Visuals from Durg,… pic.twitter.com/bRPTxqfu0b
बघेर के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिसर्मी और समर्थक मौजूद थे. दोपहर में ईडी की टीम चैतन्य को अपने साथ ले गई. कांग्रेस समर्थकों ने इसका काफी विरोध किया नारेबाजी, गाड़ी रोकने का भी प्रयास किया. पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
चैतन्य का आज है जन्मदिन
बता दें कि आज ही भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य का जन्मदिन भी है. पूर्व सीएम ने एक्स पर लिखा- जन्मदिन का जैसा तोहफ़ा मोदी और शाह जी देते हैं वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में और कोई नहीं दे सकता. मेरे जन्मदिन पर दोनों परम आदरणीय नेताओं ने मेरे सलाहकार और 2 ओएसडी के घरों पर ईडी भेजी थी. और अब मेरे बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर मेरे घर पर ईडी की टीम छापामारी कर रही है. इन तोहफ़ों का धन्यवाद. ताउम्र याद रहेगा.
जन्मदिन का जैसा तोहफ़ा मोदी और शाह जी देते हैं वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में और कोई नहीं दे सकता।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 18, 2025
मेरे जन्मदिन पर दोनों परम आदरणीय नेताओं ने मेरे सलाहकार और दो ओएसडी के घरों पर ईडी भेजी थी।
और अब मेरे बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर मेरे घर पर ईडी की टीम छापामारी कर रही है।
इन…
बेटे की गिरफ्तारी पर बोले छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कहा-“अडानी द्वारा जो पेड़ कटाई चल रही है इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी लड़ाई लड़ रही है। दबाव पूरे सरकार और प्रशासनिक तंत्र में है। विपक्ष को दबाने के लिए ये रणनीति अपनाई गई है जिसके कारण से आज नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा में ये घोषणा की कि हम इस कार्रवाई के विरोध में दिनभर सदन की कार्रवाई का बहिष्कार करते हैं. वे मेरे बेटे को निशाना बना रहे हैं, ताकि कोई भी अडानी के खिलाफ आवाज न उठा सके. हम न डरेंगे, न झुकेंगे. आज मेरे बेटे को उसके जन्मदिन पर गिरफ्तार किया गया है. पिछले साल मेरे जन्मदिन पर मेरे सलाहकार को निशाना बनाया गया था.’
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "अडानी द्वारा जो पेड़ कटाई चल रही है इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी लड़ाई लड़ रही है। दबाव पूरे सरकार और प्रशासनिक तंत्र में है। विपक्ष को दबाने के लिए ये रणनीति अपनाई गई है जिसके कारण से आज नेता प्रतिपक्ष ने… https://t.co/kqAu5iCR1G pic.twitter.com/vtfTKsvMOq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2025