Flight Emergency Landing Video: डेल्टा एयरलाइंस के प्लेन में उड़ान भरते समय आ लग गई. जिससे प्लेन में सवार यात्रियों 300 से ज्यादा यात्रियों में हड़कंप मच गया. डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या DL449 लॉस एंजेलिस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अटलांटा जा रही थी. यह विमान 767-400 था जिसमें टेकऑफ के तुरंत बाद उसके बाएं इंजन में आग लग गई. हालांकि किसी तरह का हादसा नहीं हुआ और पायलट ने विमान को सुरक्षित तरीके से लैंडिंग करा ली गई.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें बाएं इंजन से धुआं और आग की लपटें निकलती दिखाई पड़ रही है. हालांकि, किसी यात्री या क्रू मेंबर को कोई चोट नहीं आई है. पायलट ने फ्लाइट की लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करा ली. दमकल कर्मियों ने समय रहते पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.
Boeing 767 catches FIRE MID-AIR
— RT (@RT_com) July 19, 2025
Delta plane makes EMERGENCY landing at Los Angeles International Airport
Video shows engine in FLAMES pic.twitter.com/A7SqLS0wym
अटलांटा जा रहा थी फ्लाइट
जानकारी के अनुसार, डेल्टा एयरलाइंट की फ्लाइट संख्या DL446 अटलांटा के लिए रवाना हुई थी. जिसके बाएं इंजन में टेकऑफ के तुरंत बाद अचानक आग लग गई. फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग लॉस एंजिल्स के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कराई गई। फ्लाइट में करीब 280 यात्री 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर्स सवार थे। हालांकि विमान में आग लगने का कारण पता नहीं चला है, लेकिन बताया जा रहा है कि प्लेन करीब 25 साल पुराना है. इसमें दो जीई CF-6 इंजन लगे हुए हैं.
यात्रियों ने देखी इंजन से निकलती आग की लपटें
यात्रियों ने बताया कि उन्होंने खिड़की से इंजन से निकलती आग की लपटें देखीं और क्रू मेंबर्स को इसके बारे में बताया. क्रू मेंबर्स ने तुरंत पायलट से बात की जिसके बाद इंजन में आग लगने की पुष्टि हुई. पायलट ने तुरंत ATC से संपर्क करके इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी. अनुमति मिलते ही इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली.
ये भी पढ़ें: Helicopter Crash: उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर क्रैश पर सामने आई AAIB की रिपोर्ट, हादसे के पीछे बताई ये वजह