Delhi Old Vehicles Ban: दिल्ली सरकार ने प्रदूषण की समस्या से निजात पाने के लिए एक सख्त कदम उठाया है. जिसके तहत आज से 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों और 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों को दिल्ली में ईंधन नहीं मिलेगा. नियमों के उल्लंघन पर 10 हजार रुपए का चालान भी होगा. जिन दोपहिया वाहनों की एज पूरी हो चुकी है , उनकों पकड़े जाने पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगेगा.

पेट्रोल पंप पर आदेश का सख्ती से कराया जा रहा पालन
सरकार के इस आदेश सभी पेट्रोल पंप पर सख्ती से पालन किया जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी के पेट्रोल पंपों पर एक नोटिस लगाया गया है. जिसमें लिखा है ‘1 जुलाई 2025 से 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहनों को ईंधन नहीं दिया जाएगा’, साथ ही CCTV कैमरे और स्पीकर भी लगाए गए हैं. साथ ही 350 चिन्हित पेट्रोल पंपों पर एक-एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी की तैनाती की है. उनकी जिम्मेदारी होगी कि वे नियम का सख्ती से पालन कराएं और पुराने वाहनों को ईंधन भरने से रोकें और यदि कोई नियम तोड़ता है तो उस पर चालान काटें या गाड़ी जब्त करें.
#WATCH | दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी के पेट्रोल पंपों पर एक नोटिस लगाया गया है – '1 जुलाई 2025 से 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहनों को ईंधन नहीं दिया जाएगा', साथ ही CCTV कैमरे और स्पीकर भी लगाए गए हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2025
वीडियो गाजीपुर के एक पेट्रोल पंप से है। pic.twitter.com/o3I7Uxene6
दोपहिया और चौपहिया वाहनों पर लगेगा इतना जुर्माना
दोपहिया वाहन पर लगेगा 5,000 रुपये का जुर्माना, साथ ही इन्हें सीधे स्क्रैप यार्ड भेजा जाएगा. इसके लिए टोइंग और पार्किंग शुल्क भी देना होगा. दिल्ली के 500 से ज्यादा पेट्रोल पंप पर ऑटोमेटेड नंबर रिकॉग्निशन (ANPR) कैमरे लगाए गए हैं. जो नंबर प्लेट स्कैन कर वाहन डाटाबेस से उसकी उम्र चैक करेंगे. अगर गाड़ी EOL(एंड ऑफ लाइफ) कैटेगरी में आता है, तो पंप कर्मी को ईंधन न देने का अलर्ट भी मिलेगा.
#WATCH | Delhi | A notice – 'fuel will not be dispensed to end-of-life vehicles (ELVs) – 15-year-old petrol and 10-year-old diesel vehicles from July 1, 2025', along with CCTV cameras and speakers, have been installed at petrol pumps in Delhi.
— ANI (@ANI) July 1, 2025
Visuals from a petrol pump in Baba… pic.twitter.com/Jax8G6r3vy
ट्रैफिक पुलिस ने किए ये इंतजाम
1 जुलाई से पुराने डीजल और पेट्रोल वाहनों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा “हमने इस बारे में बाकायदा योजना बनाई है. हमारे ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी पेट्रोल पंपों पर तैनात रहेंगे. पेट्रोल पंपों पर एएनपीआर कैमरे लगाए गए हैं, जो पुराने वाहन के आने पर आवाज करेंगे, जिससे पता चलेगा कि यह 10-15 साल पुराना वाहन है और कार्रवाई की जाएगी.”
#WATCH | Delhi: On the campaign from July 1 against old diesel and petrol vehicles, Addl Commissioner of Police (Traffic), Dinesh Kumar Gupta, says, "We have made a proper plan regarding this. Our traffic police staff will be deployed on the petrol pumps… ANPR cameras have been… pic.twitter.com/FbEHmWoRVx
— ANI (@ANI) June 30, 2025
इसे भी पढ़ें: Telangana Factory Blast: तेलंगाना की दवा फैक्ट्री ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 34 हुई, मलबे से निकाले गए 31 शव