Friday, July 18, 2025
Homeताजा खबरDelhi Chunav 2025: किस पद के लिए लोकतंत्र को दांव पर लगा...

Delhi Chunav 2025: किस पद के लिए लोकतंत्र को दांव पर लगा रहे मुख्य चुनाव आयुक्त? अरविंद केजरीवाल बोले- कौन है सबसे बड़ा गुंडा, जिसे देश के कानून से डर नहीं’, पढ़ें और क्या कहा ?

नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गुंडागर्दी करने और ‘आप’ कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने का सोमवार को आरोप लगाया और दावा किया कि दिल्ली पुलिस डरी हुई है और स्थिति से निपटने में असहाय है.

केजरीवाल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त पर लगाया बड़ा आरोप

केजरीवाल ने दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार पर भी निशाना साधा और उन पर निजी लाभ के लिए लोकतंत्र से समझौता करने का आरोप लगाया. केजरीवाल ने कहा, ”मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि सेवानिवृत्ति के बाद नौकरी पाने के लिए लोकतंत्र को खतरे में नहीं डालें. देश के भविष्य को दांव पर नहीं लगाएं.”

‘सबसे बड़ा गुंडा कौन है जो इस देश के कानून से नहीं डरता?’

केजरीवाल ने पूछा, ”सबसे बड़ा गुंडा कौन है जो इस देश के कानून से नहीं डरता? वह गुंडा कौन है जो पत्रकारों को गिरफ्तार कर रहा है और ‘आप’ कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों पर खुलेआम हमले कर रहा है? वह गुंडा कौन है जिससे दिल्ली पुलिस आदेश ले रही है और डरी हुई एवं असहाय महसूस कर रही है.” आप और भाजपा के शासन की तुलना करते हुए कहा, ”एक तरफ एक पार्टी आम आदमी के 25,000 रुपये प्रति माह बचा रही है और दूसरी तरफ एक पार्टी गुंडागर्दी में लिप्त है.”

दिल्ली में 5 फरवरी को होना है मतदान

गौरतलब है कि दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव होने हैं. भाजपा राष्ट्रीय राजधानी में ‘आप’ के शासन को खत्म करने और कांग्रेस वापसी करने की कोशिश कर रही है. चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular