Tuesday, September 2, 2025
HomePush NotificationCorona Cases in India: भारत में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, आंकड़ा...

Corona Cases in India: भारत में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, आंकड़ा पहुंचा 1 हजार के पार, इस राज्य में सबसे ज्यादा सक्रिय केस

Covid 19 Update: भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1000 पार कर गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर सोमवार को जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, भारत में COVID-19 के1009 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 752 मामलों की हाल ही में पुष्टि हुई है। कोरोनों से हुई मौतों के बारे में बात करें तो, महाराष्ट्र में 4, केरल में 2 और कर्नाटक में 1 व्यक्ति ने अपनी जान गवाई है.

केरल में सबसे ज्यादा 430 एक्टिव केस

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक केरल में सबसे ज़्यादा 430 सक्रिय मामले हैं, उसके बाद महाराष्ट्र में 209, दिल्ली में 104 और कर्नाटक में 47 सक्रिय मामले हैं. यूपी में 15, राजस्थान में 13, पश्चिम बंगाल में 12, पांडिचेरी में 9, हरियाणा में 9, छत्तीसगढ़ में 1, मध्यप्रदेश में 2, गोवा में 1, तेलंगाना में 1 केस सामने आएं हैं.

इन राज्यों में नहीं कोरोना का एक भी एक्टिव केस

वहीं अभी कुछ राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना का एक भी सक्रिय मामला नहीं है. इनमें अंडमान और निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर जैसे कुछ राज्य शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: Mumbai Rain: मुंबई में भारी बारिश से बिगड़े हालात, सड़कें बनीं दरिया, कई इलाकों में जलभराव, लोकल ट्रेन चल रही देरी से

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular