Friday, July 18, 2025
HomePush NotificationTelangana Factory Blast: तेलंगाना में केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट, 10 मजदूरों की...

Telangana Factory Blast: तेलंगाना में केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट, 10 मजदूरों की मौत, 20 घायल

Telangana Factory Blast: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पाटन चेरू मंडल स्थित सीगाची केमिकल्स फैक्ट्री में सोमवार को रिएक्टर फटने से जबरदस्त धमाका हुआ। हादसे में 10 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक घायल हो गए, जिनमें कई की हालत गंभीर है।

Telangana Factory Blast: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सोमवार को केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया. हादसे में 10 मजदूरों की मौत हो गई. जबकि 20 से ज्यादा घायल हो गए.जिनमें से कई की हालत गंभीर है. ब्लास्ट इतना जोरदार था कि कई मजदूर हवा में उछलकर 100 मीटर दूर जाकर गिरे. घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचा गया. घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है.

कई किलोमीटर तक सुनाई दी धमाके की आवाज

जानकारी के अनुसार, पाटन चेरू मंडल के सीगाची केमिकल्स फैक्ट्री में यह ब्लास्ट हुआ है. जिसकी आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी. रिएक्टर में हुए विस्फोट के चलते यह धमाका हुआ, जिसके आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.

धमाके के समय फैक्ट्री में काम कर रहे थे मजदूर

स्थानीय सूत्रों ने बताया कि फैक्ट्री में दवाओं के निर्माण में काम आने वाले रासायनिक पाउंडर तैयार किए जाते हैं. जिस समय यह धमाका हुआ उस समय मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे. ब्लास्ट की आवाज सुनकर कई मजदूर बाहर की तरफ भागे, लेकिन कई मजदूर अंदर ही फंस गए.

इसे भी पढ़ें: Indian Railway: टिकट बुकिंग के नियमों में किया बड़ा बदलाव, अब 4 घंट नहीं इतने घंटे पहले तैयार होगा रिजर्वेशन चार्ट

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular