Friday, July 18, 2025
HomePush NotificationBharatpur: पाइपलाइन बिछाने के दौरान हादसा, मिट्टी ढहने से 4 की मौत,...

Bharatpur: पाइपलाइन बिछाने के दौरान हादसा, मिट्टी ढहने से 4 की मौत, 7 को सुरक्षित निकाला बाहर

Bharatpur: राजस्थान के भरतपुर में रविवार सुबह चंबल प्रोजेक्ट की पाइपलाइन डालते समय खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से 4 मजदूरों की मौत हो गई, जिनमें 3 महिलाएं और 1 युवक शामिल हैं। हादसा जंगी का नगला गांव के पास हुआ

Bharatpur Accident News: राजस्थान के भरतपुर में रविवार सुबह चंबल प्रोजेक्ट की पाइपलाइन डालते समय हादसा हो गया. खुदाई के दौरान अचानक मिट्टी ढहने से करीब एक दर्जन महिला और पुरुष दब गए. हादसे में 3 महिला समेत एक युवक की मौत हो गई. जबकि 4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. दबने से घायल लोगों को RBM अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पाइपलाइन बिछाने के दौरान हादसा

पुलिस ने बताया कि अधिकारियों के मुताबिक, जंगी का नगला गांव के पास पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदे गए 10 फुट गहरे गड्ढे को कुछ मजदूर भर रहे थे, तभी मिट्टी धंस गई, जिसके चलते 12 मजदूर मिट्टी के नीचे दब गए. चीख-पुकार सुनकर अन्य मजदूरों और परियोजना कर्मचारियों ने बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन मिट्टी की गहराई और भारीपन के कारण तत्काल प्रयास मुश्किल हो गए. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन दल मौके पर पहुंचे।

7 को सुरक्षित निकाला बाहर, 4 की मौत

पुलिस ने कहा कि बचाव दल ने मिट्टी हटाने और फंसे मजदूरों को निकालने के लिए ‘अर्थमूविंग’ मशीन का इस्तेमाल किया। पुलिस ने कहा कि बचाव दल 7 मजदूरों को बाहर निकालने में सफल रहा, बाकी 4 की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान अनुकूल पुत्र विजेंद्र सिंह (24 वर्ष), विमला पत्नी श्रीपति, योगेश कुमारी (25 वर्ष) पत्नी अमित कुमार, विनोद पत्नी मुंशीलाल (55 वर्ष) के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ें: Jaisalmer में भारत-पाक सीमा के पास मिले नाबालिग लड़की और युवक के शव, पास में पड़े थे पाकिस्तानी सिम और ID कार्ड

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular