Wednesday, July 23, 2025
HomePush NotificationBangladesh Fighter Jet Crash: बांग्लादेश में फाइटर प्लेन क्रैश में अब तक...

Bangladesh Fighter Jet Crash: बांग्लादेश में फाइटर प्लेन क्रैश में अब तक 27 की मौत, कई की हालत गंभीर

Bangladesh Fighter Jet Crash: बांग्लादेश के ढाका में एक ट्रेनिंग फाइटर जेट के स्कूल बिल्डिंग से टकराकर क्रैश होने से अब तक 27 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 25 बच्चे शामिल हैं। हादसे में 170 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, कई की हालत गंभीर है।

Bangladesh Fighter Jet Crash: बांग्लादेश में वायु सेना के ट्रेनी फाइटर जेट के ढाका में एक स्कूल की इमारत से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है. चीन में निर्मित प्रशिक्षण लड़ाकू विमान एफ-7 बीजीआई में उड़ान भरने के कुछ ही क्षणों बाद तकनीकी खराबी आ गई और सोमवार को यह ढाका के उत्तरा क्षेत्र के दियाबारी में स्थित ‘माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज’ की 2 मंजिला इमारत से टकरा गया.

मरने वालों की संख्या 27 हुई

मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद युनुस के विशेष सलाहकार सैदुर रहमान ने पत्रकारों से कहा, ‘अब मृतकों की संख्या 27 हो गई है और उनमें से 25 बच्चे हैं.’
लगभग 170 लोग घायल हुए है जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. शुरूआत में 20 लोगों की मौत की सूचना दी गई थी और 7 लोगों की सोमवार रात में मौत हो गई. दुर्घटना में मारे गए लोगों में पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहम्मद तौकीर इस्लाम भी शामिल थे.

बांग्लादेश में विमान हादसे को लेकर राजकीय शोक

सरकार ने दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों की याद में मंगलवार को राजकीय शोक दिवस घोषित किया है. सोमवार को मुख्य सलाहकार कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में घोषणा की गई कि देश भर के सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी, स्वायत्त संस्थानों और शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.

ये भी पढ़ें: Bihar Encounter News: चंदन मिश्रा हत्याकांड के आरोपियों का आरा में एनकाउंटर, तौसीफ को गन देने वाले बलवंत समेत 2 बदमाशों के लगी गोली

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular