Bangladesh Fighter Jet Crash: बांग्लादेश में वायु सेना के ट्रेनी फाइटर जेट के ढाका में एक स्कूल की इमारत से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है. चीन में निर्मित प्रशिक्षण लड़ाकू विमान एफ-7 बीजीआई में उड़ान भरने के कुछ ही क्षणों बाद तकनीकी खराबी आ गई और सोमवार को यह ढाका के उत्तरा क्षेत्र के दियाबारी में स्थित ‘माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज’ की 2 मंजिला इमारत से टकरा गया.
#China made Bangladesh Air Force F-7 BGI jet crashed into Milestone School & College in #Uttara, #Dhaka, leaving one dead and multiple casualties.
— Sajeda Akhtar (@Sajeda_Akhtar) July 21, 2025
Such is the quality of #Chinese #Chengdu weapons, which was badly exposed during #OperationSindoor as well.#Crash #Bangladesh… pic.twitter.com/b7E46iss8w
मरने वालों की संख्या 27 हुई
मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद युनुस के विशेष सलाहकार सैदुर रहमान ने पत्रकारों से कहा, ‘अब मृतकों की संख्या 27 हो गई है और उनमें से 25 बच्चे हैं.’
लगभग 170 लोग घायल हुए है जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. शुरूआत में 20 लोगों की मौत की सूचना दी गई थी और 7 लोगों की सोमवार रात में मौत हो गई. दुर्घटना में मारे गए लोगों में पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहम्मद तौकीर इस्लाम भी शामिल थे.
#WATCH | Dhaka, Bangladesh: At least 19 people were killed as a Bangladesh air force training aircraft crashed into a college and school campus in the capital city of Dhaka yesterday
— ANI (@ANI) July 22, 2025
(Latest visuals from the spot) pic.twitter.com/ptu90NKo27
बांग्लादेश में विमान हादसे को लेकर राजकीय शोक
सरकार ने दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों की याद में मंगलवार को राजकीय शोक दिवस घोषित किया है. सोमवार को मुख्य सलाहकार कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में घोषणा की गई कि देश भर के सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी, स्वायत्त संस्थानों और शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.