Wednesday, July 23, 2025
HomePush NotificationColdplay कॉन्सर्ट का Video वायरल होने के बाद एंडी बायरन ने उठाया...

Coldplay कॉन्सर्ट का Video वायरल होने के बाद एंडी बायरन ने उठाया बड़ा कदम, एस्ट्रोनॉमर के CEO पद से दिया इस्तीफा

Coldplay कॉन्सर्ट में एक कर्मचारी को गले लगाने का वीडियो वायरल होने के बाद IT कंपनी एस्ट्रोनॉमर के CEO एंडी बायरन ने इस्तीफा दे दिया।

Astronomer CEO: संगीत बैंड Coldplay के कार्यक्रम में HR हेड को गले लगाते समय का अपना वीडिया वायरल होने के बाद सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनी एस्ट्रोनॉमर (Astronomer) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) ने इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने शनिवार को पेशेवरों के सोशल मीडिया मंच ‘लिंक्डइन’ पर एक बयान में कहा कि एंडी बायरन ने सिनसिनाटी स्थित एस्ट्रोनॉमर इंक के CEO पद से इस्तीफा दे दिया है.

कंपनी ने बयान में कही ये बात

कंपनी ने पोस्ट में कहा, ‘एस्ट्रोनॉमर उन मूल्यों और संस्कृति के प्रति प्रतिबद्ध है जो हमारी स्थापना के समय से ही हमारा मार्गदर्शन करते रहे हैं. हमारे नेतृत्वकर्ताओं से आचरण और जवाबदेही, दोनों के मानक स्थापित करने की अपेक्षा की जाती है, और हाल ही में, उस मानक को पूरा नहीं किया गया.’

कंपनी ने 1 दिन पहले छुट्टी पर भेजने की बात कही थी

यह कदम कंपनी द्वारा यह कहे जाने के अगले दिन उठाया गया है कि बायरन को छुट्टी पर भेज दिया गया है और निदेशक मंडल ने वायरल हुई जंबोट्रॉन (बड़ी स्क्रीन) घटना की औपचारिक जांच शुरू कर दी है. कंपनी के एक प्रवक्ता ने बाद में एपी को दिए एक बयान में पुष्टि करते हुए कहा कि वीडियो में बायरन और एस्ट्रोनॉमर की मुख्य लोक अधिकारी क्रिस्टिन कैबोट ही थे.

इस छोटी वीडियो क्लिप में बायरन और कैबट को बुधवार को कोल्डप्ले के कार्यक्रम के दौरान मैसाचुसेट्स के फॉक्सबोरो स्थित जिलेट स्टेडियम में जंबोट्रॉन पर कैद किया गया है.

ये भी पढ़ें: Parliament Monsoon Session: मॉनसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, सरकार को पहलगाम, ऑपरेशन सिंदूर समेत इन मुद्दों पर घेरेगा विपक्ष

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular