Friday, July 18, 2025
HomePush NotificationAmarnath Yatra 2025: 'बम बम भोले’ के जयकारों के बीच अमरनाथ यात्रा के...

Amarnath Yatra 2025: ‘बम बम भोले’ के जयकारों के बीच अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था रवाना, LG मनोज सिन्हा ने दिखाई हरी झंडी

Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था रवाना हो गया है. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उच्च सुरक्षा वाले भगवती नगर बेस शिविर में पहुंचने के बाद पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था रवाना हो गया है. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उच्च सुरक्षा वाले भगवती नगर आधार शिविर में पहुंचने के तुरंत बाद पूजा की और बाद में कश्मीर में दोनों आधार शिविरों के लिए यात्रा को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान स्थानीय विधायक, शीर्ष अधिकारी और विभिन्न धार्मिक संगठनों के प्रमुख मौजूद थे.

अधिकारियों ने बताया कि 1,115 महिलाओं, 31 बच्चों और 16 ट्रांसजेंडर सहित 5,892 तीर्थयात्रियों का जत्था वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा में शामिल होने के लिए तड़के 4.30 बजे आधार शिविर से रवाना हुआ. हालांकि आधिकारिक तौर पर यात्रा की शुरुआत 3 जुलाई से होगी.

9 अगस्त को होगा यात्रा का समापन

कश्मीर में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए 38 दिवसीय तीर्थयात्रा 3 जुलाई को घाटी से 2 मार्ग से शुरू होगी – अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे नुनवान-पहलगाम मार्ग और गांदरबल जिले में छोटा (14 किलोमीटर) लेकिन अधिक खड़ी चढ़ाई वाला बालटाल मार्ग. यात्रा का समापन 9 अगस्त को होगा।

अब तक 3.5 लाख से अधिक श्रद्धालु करा चुके रजिस्ट्रेशन

अधिकारियों के अनुसार, इस साल की यात्रा के लिए अब तक 3.5 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं. तीर्थयात्रा के लिए यहां आने वाले श्रद्धालुओं का मौके पर ही पंजीकरण शुरू कर दिया गया है. पिछले दो दिनों में करीब 4,000 टोकन बांटे गए हैं

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कही ये बात

मनोज सिन्हा ने कहा, ‘मैंने भगवती नगर आधार शिविर से श्री अमरनाथ जी यात्रा के तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को रवाना किया है. सभी आध्यात्मिक साधकों को भगवान शिव के पवित्र निवास तक सुरक्षित और आरामदायक यात्रा की शुभकामनाएं. यह यात्रा एक गहन आत्मिक अनुभव प्रदान करेगी. बाबा अमरनाथ से सभी के लिए शांति और आशीर्वाद की प्रार्थना की. उन्होंने कहा, पूरे देश से श्रद्धालु यहां आए हैं. ऐसा लगता है कि जम्मू शहर में कोई बड़ा उत्सव है. उत्साह बहुत अधिक है. भोलेनाथ के भक्तों ने आतंकवादियों की सभी धमकियों को दरकिनार कर दिया है और भोलेनाथ के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में यहां आ रहे हैं.’

उन्होंने सुरक्षा के बारे में कहा कि राजभवन और पुलिस नियंत्रण कक्ष में एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र से यात्रा की 24 घंटे निगरानी की जा रही है, जबकि RFID (रेडियो आवृत्ति पहचान) -आधारित निगरानी प्रणाली भी लगाई गई है. चंदनवाड़ी और बालटाल यात्रा आधार शिविरों में ओएनजीसी (तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड) ने 100 बिस्तरों वाला अस्पताल बनाया है. श्रीनगर में एक बोर्ड कार्यालय और यात्री निवास का उद्घाटन किया गया है. हम 4 जुलाई को बालटाल में भी ऐसे केंद्र का उद्घाटन करेंगे. 2022 से अमरनाथ यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं में सुधार हुआ है. अमरनाथ गुफा मंदिर तक जाने वाले दोनों मार्ग पहले छह फुट चौड़े हुआ करते थे, जो अब 12 फुट चौड़े हैं.

सुरक्षा के किए गए कड़े बंदोबस्त

जम्मू में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसमें बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग शामिल है. जम्मू कश्मीर पुलिस की सुरक्षा शाखा ने भगवती नगर आधार शिविर की जिम्मेदारी संभाली है, जबकि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) आधार शिविर के आसपास सुरक्षा का प्रबंधन कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: PM Modi घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना समेत 5 देशों की यात्रा पर रवाना, BRICS शिखर सम्मेलन में भी होंगे शामिल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular