Friday, July 18, 2025
HomePush NotificationRavi Prakash Meharda:  ACB के DG रवि प्रकाश मेहरडा को मिला राजस्थान...

Ravi Prakash Meharda:  ACB के DG रवि प्रकाश मेहरडा को मिला राजस्थान के DGP का प्रभार

Rajasthan new DGP: उत्कल रंजन साहू के RPSC का चेयरमैन बनने के बाद एसीबी DG रवि प्रकाश मेहरडा को राजस्थान के DGP का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। हालांकि राजस्थान पुलिस का अगला मुखिया कौन होगा, इस पर चर्चा तेज हो गई है। सूत्रों की मानें तो राजीव शर्मा और संजय अग्रवाल का नाम रेस में सबसे आगे हैं। वरिष्ठता के हिसाब से राजीव शर्मा का नाम सबसे ऊपर है, क्योंकि UPSC के नियमानुसार रिटायरमेंट के लिए उनका अभी लगभग 9 महीने बचा है।

UPSC को भेजी गई 10 नामों की लिस्ट

दो दिन पहले ही UPSC को 10 सीनियर IPS के नामों की सूची भेजी गई थी, जिसमें राजीव शर्मा, संजय अग्रवाल, राजीव निर्माण, अनिल पालीवाल, गोविंद गुप्ता, आनंद श्रीवास्तव सहित अन्य के नाम हैं। UPSC इसमें से टॉप तीन नाम सरकार को भेजेगी, जिसके बाद सरकार उसमें से किसी एक को नया डीजीपी बनाएगी।

यूआर साहू को बनाया गया RPSC चेयरमैन

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने आदेश जारी करते हुए DGP उत्कल रंजन साहू को RPSC का चेयरमैन नियुक्त किया है. पिछले करीब 10 महीने से आरपीएससी में अध्यक्ष का पद खाली था. आरपीएससी के सदस्य कैलाश मीणा के पास कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी थी.

इसे भी पढ़ें: ‘मेरी आंखों में आंसू आ गए’, वंदे भारत ट्रेन में सवार होकर कटरा पहुंचे फारूक अब्दुल्ला, बोले-‘आखिरकार कश्मीर को भारत से जोड़ दिया’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular