Wednesday, September 10, 2025
HomeNational NewsJharkhand News : झारखंड के बोकारो में मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर,...

Jharkhand News : झारखंड के बोकारो में मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, सीआरपीएफ के एक जवान की भी जान गई

Jharkhand News : झारखंड के बोकारो जिले में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को ढेर कर दिया और इस दौरान केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की भी जान चली गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गोमिया थाना क्षेत्र के बिरहोर डेरा जंगल में सुबह करीब साढ़े पांच बजे सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। बोकारो जोन के पुलिस महानिरीक्षक क्रांति कुमार गडीदेसी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान दो नक्सलियों को मार गिराया। सीपीआरएफ की कोबरा बटालियन के एक जवान की भी मुठभेड़ में जान चली गई। बोकारो के पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मुठभेड़ के बाद इलाके में तलाश अभियान जारी है।

गौरतलब है कि बीते 2 वर्षों से लगातार नक्सलियों पर तेजी से कार्रवाई चल रही है। गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षाबलों को 31 मार्च, 2026 तक नक्सलियों के सफाए का मिशन दिया है। वर्ष 2024-25 में ही 500 से अधिक नक्सली मार गिराए जा चुके हैं। सरेंडर करने वालों की संख्या हजारों में है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular